आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मई 2023

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान ब्रांच के अगर राजेश बिरला का निर्वाचन हुआ , तो राजस्थान रेडक्रॉस में ऐतिहासिक रचनात्मक बदलाव होगा,

 

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान ब्रांच के अगर राजेश बिरला का निर्वाचन हुआ , तो राजस्थान रेडक्रॉस में ऐतिहासिक रचनात्मक बदलाव होगा,
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान शाखा के चुनाव जयपुर में होना है , उक्त चुनाव में , राजस्थान के 33 ज़िलों की रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकृत प्रतिनिधि , वोटिंग करेंगे , आने वाले चुनाव में कोटा रेडकोर्स सोसायटी के अध्यक्ष , राजेश कृष्ण बिरला सशक्त उम्मीदवार भी हैं , और कोटा रेडक्रॉस सोसायटी की कायाकल्प की तरह , राजस्थान ब्रांच इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की कायाकल्प की भी , वोटर्स को इनसे उम्मीदें हैं , इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी , नियमित रूप से रक्तदान , आपात स्थिति में , राहत कार्य , चिकित्सकीय मदद , आम नागरिकों को , आकस्मिक दुर्घटना होने पर , या आपात स्थिति में कैसे , पीड़ित को प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है , इसके प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती है , उद्योगों में, सरकारी , और गैर सरकारी नौकरियों में , बस कंडक्टर हो , फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मी हों , या फिर कल्याणकारी व्यवस्था में लगे अधिकारी हों , सभी को , आकस्मिक दुर्घटना होने पर, उक्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ,, राजस्थान रेडकोर्स सोसायटी ब्रांच मे राज्यपाल , महोदय ,अध्यक्ष होते हैं , जबकि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के पास उपाध्यक्ष का कार्यभार रहता है , लेकिन , इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की राजस्थान शाखा, या किसी भी राज्य की शाखा के सफल संचालन के लिए , राज्य की रेडक्रॉस सोसायटी के बेहतर समन्वय के लिए , ज़िले के सभी रजिस्टर्ड वोटर्स ,,एक प्रदेश का रेडक्रॉस चेयरमेन निर्वाचित करते हैं , जो , सम्पूर्ण राज्य में रेडक्रॉस की बेहतर व्यवस्थाएं , सुविधाएँ करने के प्रयास करते हैं , राजस्थान के आगामी निकट भविष्य में होने जा रहे चुनाव में , कोटा से रेडक्रॉस अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला सशक्त उम्मीदवार हैं , राजेश कृष्ण बिरला को रेडक्रॉस कार्यों का लम्बा , अनुभव है , यह कोटा रेडक्रॉस सोसायटी के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष है , इनके कार्यभार संभालते वक़्त , कोटा , रेडक्रॉस सोसायटी की स्थिति बदहाली से भरी थी , रेडक्रॉस भवन टूटा फूटा था , जो निर्मित स्थल था , वहां कबाड़ा , भरा हुआ था , एम्बुलेंस कंडम होने के बाद कबाड़ में पढ़ी सढ़ रही थी ,, कार्यालय में बैठने तक की जगह नहीं थी , रेडक्रॉस सोसायटी कोटा के सचिव रिछपाल पारीक ने , इस व्यवस्था को जाना , समझा कोटा रेडक्रॉस के भवन की कायाकल्प , और प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने की कार्ययोजना तय्यार की , राजेश बिरला के नेतृत्व में कोटा रेडक्रॉस सोसायटी के भवन का विस्तार , हुआ, आधुनिक सुख सुविधाओं से साज सज्जित , वातानुकूलित मीटिंग हॉल तय्यार हुआ, कार्यालय का विस्तार हुआ , सभी के कार्यालय कक्ष , बैठक कक्ष , सुसज्जित हुए , आधुनिकीकरण हुआ ,, आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गईं , प्रशिक्षण कार्यक्रमों का स्तर उच्च स्तरीय हुआ, और रोज़ मर्रा रेडक्रॉस कोटा में प्रशिक्षण कार्यक्रम होने लगे , जिनमे प्रशिक्षित हज़ारों हज़ार लोगों को , प्रमाणपत्र जारी हुए, सभी लोगों के लिए रोज़गार के अवसर खुले ,, कोरोना त्रासदी हो , बाढ़ की त्रासदी हो , रक्तदान कार्यक्रम हो , युवाओं, स्कूली छात्र छात्राएं, कोचिंग स्टूडेंट्स को रेडक्रॉस से जोड़ कर , रेडक्रोसियन टीम तय्यार करने की कामयाबी सहित, सभी मामलों में रेडक्रॉस की तरफ से राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में कामयाब कार्य्रकम हुए , सहायता कार्य्रकम हुए , लोगों को तत्काल राहत दिलवाई गई , ,कोटा रेडक्रॉस अकेले ऐसा रेडक्रॉस भवन बनने जा रहा हैं . जहां , जो रक़म रेडक्रॉस के खाते में जमा थी , वोह तो है ही सही , लेकिन अपने संसाधनों , लोगों की मदद से , कोटा रेडक्रॉस आज राजस्थान में अव्वल है , जबकि प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी का भी अपना भवन कार्यालय नहीं है , कोटा रेडक्रॉस लोगो के रोज़गार के अवसर का ज़रिया भी बनी है , जबकि कोटा में ,रक्तदान के लिए , आधुनिक सुविधा वाले , सुसज्जित , रक्तदाताओं के लिए स्थाई बिस्तरे , और आधुनिक उपकरण की व्यवस्था अंतिम चरणों में हैं , इस तरह से राजस्थान की सभी जिला रेडक्रॉस सोसायटी से कोटा रेडक्रॉस के कार्य्रकम , लोगों की मदद के कार्यक्रम , ,रचनात्मक कार्य , प्रशिक्षण कार्यक्रम , भवन सोंदर्यकरण , नए आधुनिक सुविधाओं वाले निर्माण , के बाद भी , रेडक्रॉस की बचत राशि , लाखों करोड़ों के निर्माण कार्यों के बाद ही , उत्तरोत्तर आमदनी में बढ़ोतरी हुई है , और रेडक्रॉस की बचत राशि , बढ़ रही है , ऐसे में , कोटा के राजेश बिरला के कुशल रेडक्रॉस प्रबंधन से राजस्थान के लगभग सभी ज़िलों के अधिकृत प्रतिनिधि वोटर्स प्रभावित है , उनके कार्यों के प्रशंसक है , और वोह चाहते है , के राजस्थान रेडक्रॉस की प्रदेश शाखा , भी इसी तरह से राजस्थान भर में, रेडक्रॉस के तत्वाधान में , रचनात्मक कार्य करे , रेडक्रॉस राजस्थान का खुद का अपना भवन हो , राजस्थान के निवासियों को , इसकी योजनाओं का तत्काल लाभ मिले , रक्तदान , नेत्रदान , चिकित्सा राहत कार्यक्रमों , सहित अन्य सहयोगी व्यवस्थाओं में , राजस्थान रेडक्रॉस का कोटा के ऐतिहासिक कार्य की तरह ही , रचनात्मक कार्य शुरू हो ,, राजस्थान के हर ज़िला रेडक्रॉस शाखा का अपना भवन हो , प्रशिक्षण कार्यक्रम में , साप्ताहिक अवकाश की बाध्यता हटे, प्रारंभिक, मिडिल, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, कॉलेज , कोचिंग स्तर पर आकस्मिक, आपात स्थिति में इनकी यूथ रेडक्रोसियन प्रशिक्षत छात्र, छात्राओं की टीम हो, नशामुक्ति, चिकित्सा मदद , रक्तदान, नेत्रदान, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये देहदान जागरूकता मॉडल हो, रोजगारोन्मुखी योजनाएं हो, ज़िला ओर कस्बा स्तर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तरीय रेडक्रॉस जागरूकता कार्यक्रम हों, इसके लिए , वोटर्स राजेश बिरला को अग्रिम ज़िंदाबाद कहने लगे हैं , राजेश कृष्ण बिरला यूँ तो कोटा में समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े है , माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष हैं , साहित्यिक संस्था, भारतेन्दु समिति के ज़िम्मेदार हैं , नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमेन हैं, लोकसभा भारत सरकार के अध्यक्ष , कोटा सांसद ओम बिरला जी के भाई हैं , ऐसे में , राजस्थान रेडक्रॉस के जिला प्रतिनिधि वोटर्स उनकी कार्यशैली , से तो प्रभावित है ही सही , साथ ही , लोकसभा अध्यक्ष के भाई होने के कारण वोटर्स को उम्मीद है , के केंद्र सरकार के रेडक्रॉस कार्यक्रमों में से , राजस्थान रेडक्रॉस को , राजस्थान का पूरा हक़ तो मिलेगा ही , साथ ,ही राजस्थान प्रदेश रेडक्रॉस को स्थानीय भवन निर्माण ,, भवन , विस्तार ,, प्रशिक्षण कार्यक्रम , केंद्र और राज्य सरकार सहित भमाशाहों से आर्थिक मदद राजेश बिरला लाकर , राजस्थान रेडक्रॉस की कायाकल्प कर सकेंगे , इसीलिए राजस्थान रेडक्रॉस प्रदेश शाखा के आगामी दो सप्ताह में होने वाले चुनाव में , उनके प्रत्याक्षी होने के बाद , उन्हें वोटर्स का भारी समर्थन है , राजेश बिरला की जीत , राजस्थान के रेडक्रॉस प्रेमियों की जीत होगी , रेडक्रॉस गतिविधियों का राजस्थान में , विस्तार होगा, ऐतिहासिक निर्माण ,, कल्याणकारी कार्य्रकम होंगे,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...