सबइंस्पेक्टर लईक अहमद की पहल पर 54 यूनिट ब्लड और मरीजों के लिए मिली एंबुलेंस के डी अब्बासी कोटा मई। कोटा शहर की पुलिस अच्छी पहल पर कोटा के नागरिकों के लिए 54 यूनिट ब्लैड इकट्ठा हुआ तो वही मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने के लिए एक एंबुलेंस भी मिली।
सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि लगातार अखबारों में व सोशल मीडिया पर ब्लड बैंको में ब्लड की कमी की खबरें प्रकाशित हो रही है जिससे थैलीसिमिया पीडित मरीजों एवं आमजन को काफी कठीनाईयों का सामना करना पड रहा है। इसी पीडा को सिटी एसपी शरद चौधरी ने महसूस करते हुये तथा पुलिस विभाग कोटा के इतिहास में एक नवाचार करने का मन बनाया और पुलिस थाना परिसर में ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित करने की योजना तैयार की तथा मकबरा के थाना प्रभारी लईक अहमद को थाना परिसर में ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित करने की जिम्मेदारी सौपी गई। इसी क्रम में थाना मकबरा जिला कोटा शहर पर ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें थाना के 15 पुलिस जवानों एवं स्थानीय युवाओं द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प में गर्मजोशी से हिस्सा लिया एवं ब्लड डोनेट किया। थाना मकबरा पर महाराव भीमसिंह अस्पताल से राजकीय ब्लड बैंक की टीम द्वारा सराहनीय सेवायें प्रदान की गई तथा कुल 54 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस नेक काम में दे हेल्पिंग हांडा एनजीओ कोटा की टीम का भी सहयोग रहा। थाना मकबरा एवं दे हेल्पिंग हांडा एनजीओ की टीम की सौजन्य से थाना परिसर से ही एक एम्बूलेंस जो की गरीब और असहाय लोगों को घर से हॉस्पिटल व हॉस्पिटल से घर ले जाने की फ्री सेवायें कोटा शहर में अन्जाम देगी जिससे अत्यन्त गरीब जनता को राहत मिल सके। जिसको शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर एवं शहरकाजी श्री जुबेर अहमद साहब एवं सीएमएचओ जितेन्द्र सोनी कोटा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मकबरा थाना परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में सब्जीमण्डी व्यापार संघ, चौथमाता सर्राफा बाजार एवं मकबरा बाजार व्यापार संघ तथा थाना के सीएलजी सदस्य एवं शान्ति समिति सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)