आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2023

*विजयलक्ष्मी जय बाईसा क्षत्राणी सेना की संभागीय अध्यक्ष नियुक्त*

 

*विजयलक्ष्मी जय बाईसा क्षत्राणी सेना की संभागीय अध्यक्ष नियुक्त*
- पौधारोपण और परिंडे लगाकर मानवीय धर्म निभाया
- अतिरिक्त जज ने किया शुभारंभ, कलेक्टर ने की सराहना
- क्षत्राणी सम्मान पत्र से किया सम्मानित
कोटा, 26 अप्रैल।
जय बाईसा क्षत्राणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक राजेश्वरी परिहार के निर्देश पर प्रदेश सचिव मीना चौहान के आदेश पर कोटा संभाग प्रभारी पूजा हाड़ा की सहमति पर जिला कोटा निवासी विजयलक्ष्मी राजावत (पिंकी) को संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। पिंकी राजावत पिछले कई वर्षों से राजपूत समाज की महिलाओं के सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है। इस नियुक्ति से राजपूत समाज में हर्ष की लहर है।
संस्था के जिला नयापुरा कार्यालय पर बुधवार को मुख्य बैठक व पौधारोपण और परिंडा अभियान का आयोजन हुआ, जिसमें सभी महिला सदस्यों ने नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष को बधाई दी और स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिंदू परिषद की महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुनीता कंवर रही। इस मौके पर जय बाईसा क्षत्राणी सेना की प्रदेश महासचिव मीना चौहान और पदाधिकारी किरण राजावत, कौशल कंवर सिकरवार, ज्योति सोलंकी, मधु सोलंकी एवं सुमन कंवर मौजूद रही। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को क्षत्राणी सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार वर्मा ने परिंडा और पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया, उन्होंने संस्था के कार्यों को सराहनीय पहल बताया और सहयोग का आश्वासन दिया।
- सर्व समाज ने स्वीकारा महिला सशक्तिकरण : सुनीता कंवर
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता कंवर ने कहा कि आज सर्व समाज में महिलाएं किसी परिचय की मोहताज नहीं, बल्कि राष्ट्र का ताज बनकर उभर रही है। दौर बदल गया है आज सर्व समाज स्वीकार्य है कि महिला सशक्तिकरण का दौर है। इसके परिणाम आज इस कार्यक्रम में दिखने मिला, मैं राजपूत महिलाओं की आन, बान शान और स्वाभिमान के लिए समर्पित हूं।
- राजपूत महिलाओं का एक क्लब बनाया, 19 हजार से ज्यादा क्षत्राणियां शामिल :
संस्थापक राजेश्वरी परिहार ने बताया कि जय बाईसा क्षत्राणी सेना से राजस्थान में 19 हजार राजपूत महिलाएं जुड़ी हुई है। संस्था द्वारा बाईसा क्लब के माध्यम सदस्य महिला को निशुल्क चिकित्सा, शिक्षा और कानूनी मदद उपलब्ध कराई जाती हैं। समीक्षाधीन, विचाराधीन मामलों के लिए स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से न्याय आपके द्वारा और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मेडिकल सुविधा में सुपर मल्टीस्पेशलिटी इलाज़ पूरा निशुल्क एवं संस्था के प्रसुति राहत कोष से 5 लाख का निशुल्क ऑपरेशन और 10 लाख का जीवन बीमा सदस्य के लाभ शामिल हैं। संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक अभियान भी चलाए जाते हैं जिनमें पौधारोपण, परिंडा अभियान, महिला मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, सम्मान समारोह, फैशन शो सांस्कृतिक कार्यक्रम, जयंती और महोत्सव आयोजन आदि होते हैं। संस्था ने तय किया है कि इसमें पदाधिकारी और सदस्य सिर्फ राजपूत समाज की महिला एवं बाईसा ही मान्य होंगी।
- मुझे आत्मबल मिला, जोर जुल्म से न्याय पाया : मीना
संस्था द्वारा कि गई मदद को बताते हुए कोटा राजस्थान की मीना हाड़ा अपनी आपबीती में कहती हैं कि जय बाईसा क्षत्राणी सेना की राजेश्वरी परिहार से जब पहली बार मिली तो उन्होंने मेरी समस्या और पूरी दास्तान को सुना और मेरी आवाज़ को पुलिस से लेकर आला महकमे तक पहुंचाने में सहायता की, क्षत्राणी सेना परिवार का सहयोग मिला, मुझे आत्मबल मिला और मेंने घरेलू हिंसा के जोर जुल्म से डटकर मुकाबला किया, मुझे न्याय मिला, मैं ससुराल पक्ष से प्रताड़ित थी। आज खुशहाल जिंदगी जी रही हूं। संस्था से जुड़कर मुझे सम्मान और स्वाभिमान के साथ सामाजिक सुरक्षा भी मिल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...