*महंगाई से राहत
योजनाओं का भरत शर्मा ने कई ग्राम पंचायतों में किया घर-घर प्रचार प्रसार*
कोटा/ बूंदी- राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर दिनांक 24 व 25 अप्रैल को बूंदी नगर परिषद के वार्ड संख्या 1,59,60 एवं बूंदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नमाना, तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अकतासा, बुधपुरा में सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सरकार द्वारा 10 योजनाओं के माध्यम से राजस्थान की आम जनता को राहत व छूट प्रदान की जा रही है।
राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव भरत शर्मा ने बूंदी नगर परिषद के वार्ड संख्या 1, 59, 60 एवं बूंदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नमाना, तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अकतासा, बुधपुरा में घर घर जाकर राहत योजनाओं के पंपलेट बांटे और आमजन से अपील की कि वह शिविर स्थल पर जाकर अपने परिवार का पंजीयन करवाएं, साथ ही चाहे गए दस्तावेज साथ में लेकर जाएं, ताकि महंगाई से राहत के लिए जो सरकार ने योजनाएं चला रखी है, उनका आमजन को सीधा लाभ प्राप्त हो सके, कोई भी पात्र व्यक्ति राहत योजनाओं से वंचित न रहे।
भरत शर्मा ने यह भी आव्हान किया कि जिस तारीख को जिस गांव या शहर के जिस वार्ड में महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा, उससे पूर्व वह अपनी पूरी टीम के साथ उस क्षेत्र में घर घर जाकर राहत योजनाओं के पोस्टर बाटेंगे और आम जनता से सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कैंप में पंजीयन करवाने की अपील करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला मुख्य संगठक महमूद अली, पूर्व जिला संगठक सत्यनारायण सैनी, कांग्रेस नेता विशाल शर्मा, दीपक पंचोली, चेतन पंचोली, राजू गुर्जर, मोहित शर्मा, मनीष पंचोली सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)