आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अप्रैल 2023

रोज़ा सब्र शुक्र नमाज़ एहतियात , एक दूसरे की मदद के जज़्बे की ट्रेनिंग का महीना है, उक्त उदगार प्रकट करते हुए शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद ने कोटा न्यूज़ पेपर सब एजेंट एसोसिएशन के इफ्तार कार्यक्रम में सभी से भाईचारा सद्भावना के साथ खुश अख़लाक़ी से रहने का आह्वान किया

 

रोज़ा सब्र शुक्र नमाज़ एहतियात , एक दूसरे की मदद के जज़्बे की ट्रेनिंग का महीना है, उक्त उदगार प्रकट करते हुए शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद ने
कोटा न्यूज़ पेपर सब एजेंट एसोसिएशन के इफ्तार कार्यक्रम में सभी से भाईचारा सद्भावना के साथ खुश अख़लाक़ी से रहने का आह्वान किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कोटा शहर ज़िला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा के रोज़ा इबादत के साथ प्यार मोहब्बत का पैगाम देता हैं, त्यागी ने इस अवसर पर शहर काजी अनवार अहमद को याद करते हुए कहा के आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी नेकियाँ हिदायतें आज भी हमारे साथ हैं, कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के अभिषेक दाधीच,जननायक के बी एस झाला, पत्रिका के इंसाफ भाई, दैनिक कोटा ब्यूरो के क़य्यूम अली, पंचायत अंसारियाँन के लियाकत अंसारी, मुश्ताक अंसारी , वक़्फ़ कमेटी के साजिद जावेद, ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के अख़्तर खान अकेला, टायर एसोसिएशन के रफ़ीक़ खान, मुनव्वर खान, उप महापौर सोनू कुरेशी, कलीम अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे, रोज़ा इफ़्तार आयोजक न्यूज़ पेपर सब एजेंट एसोसिएशन कोटा संरक्षक आतिफ खान, अध्यक्ष राजेश दूबे राजू भाई, एडवोकेट साबिर खान, अब्दुल वहीद मोइनुद्दीन, ज़ुल्फ़िक़ार अली, शिव प्रसाद राठौड़, विरेंद्र गौतम , बादल राठौड़, पवन भावासर, शंकर नामा, चन्द्र प्रकाश मीना, योगेश टाक , सुशील भाई, कमल शर्मा , पीयूष दूबे, विजय राठौर, सत्यनारायण राठौड़, बनवारी लाल , उदयलाल, पंकज कुशवाह सहित कई लोग आयोजक में शामिल थे, कार्यक्रम का संचालन अख्तर खान अकेला ने किया, जबकि जननायक के बी एस झाला नें सभी महमानों, आगन्तुकों का धन्यवाद अदा किया, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...