आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2023

भव्य शोभायात्रा व हर्षोल्लास के साथ मनाई महात्मा ज्योतिबा फूले जंयती

 

भव्य शोभायात्रा व हर्षोल्लास के साथ मनाई महात्मा ज्योतिबा फूले जंयती
- जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह किया भव्य स्वागत
कोटा।एक ही परिधान में महिला और पुरूष, कलशयात्रा, महिलाओं की भजन मंडली, झांकियां और अखाडों के करतब के बीच महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा आज रामपुरा से निकाली गई। समाजसेवी व कार्यक्रम मीडिया प्रभारी डॉ. दुर्गा शंकर सैनी ने बताया कि इस बार कोटा में समस्त माली सैनी समाज के संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारियों के एक मंच पर आने के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारों समाजबंधु ने उत्साह से भाग और ज्योतिबा फूले के शिक्षा के संदेश को प्रसारित किया गया। महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के शुभ अवसर पर सभी संगठनों के तत्वाधान में रामपुरा बाजार कोटा से नागाजी के बाग नयापुरा तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जहां महिला बैंड आकर्षण का केन्द्र रहा वहीं ठिकरदा का बैड भी अपनी मधुर स्वरलहरिया बिखेरता हुआ चल रहा था। इस रैली के स्वागत के लिए विभिन्न समाज और जनप्रतिनिधि पहुंचे।
- शोभायात्रा की ड्रोन से होती रही पुष्पवर्षा
डॉ. सैनी ने बताया कि शोभायात्रा समापन स्थल पर मेट्रीमोनियल एप द्वारा अविवाहित युवक-युवतियों के बायोडाटा का रजिस्ट्रेशन किया गया, इस दौरान 51 रजिस्टेशन हुए। मेवा बलांडिया ने बताया कि शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,राजेन्द्र सांखला,
विधायक संदीप शर्मा,समाजवसेवी अमित धारीवाल पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, शिवकांत नंदवाना, दर्जनों पार्षद सहित कई लोगों ने स्वागत किया।
- महिला बैंड व झांकियां ने लुभाया
डॉ. दुगार्शंकर सैनी ने बताया कि इस अवसर पर कोटा में पहली बार महिला बैंड लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। बैड में कांताबाई सुमन, सुशीला, दीपा सुमन बैड का नेतृत्व रहा। इस दौरान शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूल व मां सावित्री बाई फूले की जीवंत झांकी भगवान शिव जो माली समाज के आराध्य देव हैं उनके चरणों में दर्शन करते हुए रही वहीं एक झांकी शिक्षित भारत स्वच्छ भारत की रहीं जिसमें शिक्षा व स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही बाल स्वरूप ज्योतिबा फूले, हनुमान जी द्वारा वानरो की रक्षा की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही। ड्रोन के माध्यम से शोभायात्रा का 51 किलो पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ईश्वर लालसैनी,मेंवा लाल बलाडिया, पुरूषोत्तम अजमेरा, नाथू लाल पहलवान, विपिन बरथूनिया
जगदीश पहलवान,भवानी शंकर सैनी, दीनदयाल सैनी, महावीर सुमन, हेमंत सुमन ,महावीर गहलोत ,बालकृष्ण सैनी, योगेन्द्र बाथरा, कौशल बागडी, सुनील गहलोत,योगेश, मनीष सैनी सहित समाज के कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...