मेडतवाल समाज के अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन संपन्न*
*कोटा शहर से कई समाज बंधु बालक बालिकाएं हुए शामिल*
कोटा। सोयत के प्रेम शंकर गार्डन कोटा रोड पर मिशन परिचय सम्मेलन टीम के सौजन्य से भव्य विशाल मेडतवाल समाज के अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ.
मिशन परिचय सम्मेलन टीम के प्रमुख महेश घाटिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे अपार जन समूह की उपस्थिति हुई,जिसमें दूर दूर से समाज बंधुओ मातृशक्ति एवं विवाह योग्य युवक युवतियों ने भाग लेकर अपना अपना परिचय दिया!
सम्मेलन मे दो जोड़े विवाह हेतु फाइनल हुए जिनको माला पहनाकर मंच पर तालियों की गडग़ड़ाहट से भव्य स्वागत किया!
अविवाहित युवक-युवतियों द्वारा सोयत परिचय सम्मेलन में परिचय दिये जहाँ पर समाज बंधुओं ने बताया कि आगामी 15 दिनों मे और भी जोड़ें फाइनल होने की पूरी संभावना है सम्मेलन में ऐतिहासिक जन सैलाब उमड़ा ।राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कंपनियों मे काम कर रहे युवक युवतियों ने खुले मंच से दिया बेबाकी से परिचय ,आम मध्यम खुदरा व्यापारियों बिजनेसमैन हर युवक युवतियों ने भारी उत्साह के साथ अपने परिवार जनों की उपस्थिति मे खुले मन मस्तिष्क से परिचय दिया
सैकड़ो टू एवं फोर व्हीलर का मेन हाईवे तक सड़क के किनारे जमावड़ा*
समाज बंधुओं ने आनन्द एवं उत्साह उमंग पूर्वक संयुक्त रूप से लिया आनंद
मिशन परिचय सम्मेलन टीम के प्रमुख महेश घाटिया ने बताया कि
मंच संचालन जगदीश गुप्ता लीमा चौहान ,डॉ.नयन प्रकाश गाँधी कोटा ने किया.साथ ही मिशन परिचय सम्मेलन टीम सदस्यों एवं महिला मंडल टीम द्वाराआमंत्रित अतिथि गणों ,विभिन्न समाज पंचायतो से पधारे समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्य समाज बंधुओं का स्वागत किया,जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ मानकचंद आचोलिया, केदार गुप्ता काका खुजनेर ,कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता कोटा, महामंत्री मुरली गुप्ता भानेज ब्यावरा डी.सी.सिंधी ,राजेश करावन ,विकास करोड़ीया, डॉ.आरबी गुप्ता कोटा,डॉ.नयन गुप्ता ,,दिनेश ज़मींदार जीरापुर ,रामबाबू गुप्ता रटलई ,बीके गुप्ता, सुनीता भंडारी नरसिहगढ़ ,कृष्णा गुप्ता रावतभाटा, ,प्रेम सेठ ,पवन करोड़ीया ब्यावरा जेसी गुप्ता कोटा ,जगदीश मंत्री, डा. सुदर्शन गुप्ता ,डोंगरगांव,धनोदा, बकानी,सोयत गोघटपुर समाजजन सहित डोंगरगांव पंचायत नवयुवक महिला मंडल टीम, सखी टीम की मुख्य उपस्थिति तथा अखिल भारतीय नवयुवक संघ पदाधिकारी भी परिचय सम्मेलन में उपस्थित हुए.सोयत समाज अध्यक्ष दामोदर घाटियाँ, महेश घाटिया, सुरेश गुप्ता, बालचंद गुप्ता, मनीष धनोदा, हर्षित गुप्ता, पुरुषोत्तम, राजेश गुप्ता ,विनोद गुप्ता, श्याम गुप्ता एवं महिला मंडल टीम ज्योति घाटियाँ, अनीता गुप्ता ,बबीता गुप्ता, ज्योति गुप्ता, प्रीति गुप्ता ,जयश्री गुप्ता का विशेष सहयोग रहा .समाज जन बड़ी संख्या में शामिल हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)