चाइल्ड लाइन का होल्डिंग लगाया
बाल श्रम बाल विवाह बाल तस्करी रोकने में होगा मददगार हेल्प लाइन 1098- सुमन श्रृंगी
कोटा। वर्ष 2004 नवंबर से संचालित नोडल एजेंसी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड कोटा ने चाइल्ड लाइन 1098 की सेवाओं को विस्तारित कर आमजन तक पहुंचाने के लिए आज जिला जनसंपर्क कार्यालय कोटा के परिसर में दो होल्डिंग लगाएं जिन का लोकार्पण डॉ अजीत शर्मा सहायक निर्देशक बाल अधिकारिता विभाग के सानिध्य में श्रीमती सुमन श्रृंगी राज्य उपप्रधान स्काउट गाइड पूर्व महापौर नगर निगम, डॉ मुकेश मोहन दाधीच प्रधान स्थानीय संघ द्वारा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिवादन स्कार्फ व मोतियों की माला पहनाकर किया गया,।
श्री गिरीश भार्गव उपप्रधान, यज्ञदत्त हाड़ा नोडल डायरेक्टर चाइल्डलाइन, श्रीमती कनीज फातिमा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सदस्य विमल चंद जैन, डीसीपीयू दिनेश शर्मा, मोर मुकुट सिंह हाड़ा कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। जनसंपर्क विभागीय अधिकारी श्रीमती रचना शर्मा एवं आकांक्षा शर्मा, लेखा अधिकारी देवेंद्र चौहान, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि सुधींद्र गौड़ सहित चाइल्डलाइन के भूपेंद्र सिंह, अमरलाल तथा नवनियुक्त चाइल्डलाइन शहर समन्वयक नवनीत शाक्यवाल की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कोषाध्यक्ष मोर मुकुट सिंह हाड़ा ने सभी आगंतुकों का उद्घाटन उपरांत हुई। गोष्ठी में धन्यवाद किया। संचालन यज्ञदत्त हाड़ा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)