आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अप्रैल 2023

रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित

 

रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित
रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित
April 15,
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता की जानिव से दरगाह जंगली शाह परिसर में स्थित महफिलखाने में रोजा इफ्तार का प्रोग्राम आयोजित किया। रोजा इफ्तार कार्यक्रम के जैरे सदारत शहर-ए-काजी जनाब जुबेर अहमद साहब एवं मुख्य अतिथि स्वायत्तशासन मंत्री शांति धारीवाल साहब रहे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों में महापौर राजीव अग्रवाल, पी.सी. सी सदस्य अमित धारीवाल, डा० जफर मोहम्मद, डा० इकराम खाँन, शिवकान्त नन्दवाना पूर्व विधायक सी. एल. प्रेमी, पूनम गोयल, राखी गौतम, विद्या शंकर गौतम, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी, इसाफ आजाद, वक्फ चौयरमैन सरफराज अन्सारी, डिप्टी चौयरमैन साजिद जावेद, सुलेमान बादशाह खॉन, मंजूर तंवर, रहीम खॉन, कारवाजार अध्यक्ष, ललित चितौड़ा, जगदीश शर्मा, सुनील वैष्णव, अरूण भार्गव, अख्तर खॉन अकेला, शाहनवाज खान, तबरेज पठान, रईस खॉन, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद बशीर खान, इसरार मोहम्मद, जीतू बना, अब्दुल कलीम मन्टू पूर्व पार्षद शकिल अहमद, महिपाल सिंह, अब्दुल सलाम अन्सारी, संदीप अगन्य, विनोद लालवानी, सुरज सिंह गोड़, विक्रम सिंह, शुम्भ शर्मा, हरपाल सिंह राणा, विजय शर्मा, लालचन्द वर्मा, नवनीत जैन, हेमन्त दाधिच, किशन भाटिया, दुशयन्त सिंह गेहलोत, डा० एच.एल. मीना, डा० मोहम्मद इकबाल, डा० एन.डी पठान, डा० अभय सिंह कछावा, राकेश गोस्वामी, प्रणव भार्गव, शौकत खॉन, विजय भाद्ववाज, राधेश्याम जी, सुविर रंजन, शाहिद मुल्तानी, वक्फ कर्मचारी शहजाद खॉन, नजमुद्दीन अन्सारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...