आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अप्रैल 2023

राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई भाजपा - सीएम गहलोत।

 

राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई भाजपा - सीएम गहलोत।
भाजपा के ही नहीं हमारे भी हैं श्री राम- प्रभारी रंधावा
कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन कोटा में संपन्न
कोटा।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है इसलिए षड्यंत्र खर्च कर उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द करवाया है। सीएम गहलोत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की भी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा स्पीकर दबाव में काम कर रहे हैं।
कोटा में महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल गांधी की लोकप्रियता को शिखर पर पहुंचाया, जिससे घबराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द करवाया, केंद्र सरकार के कारनामों उनके नजदीकी उद्योगपति के कारनामों को उजागर कर रहे थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज पूरे देश में हिंसा, तनाव और असहिष्णुता का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने देश का जो माहौल खराब कर रखा है दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार विपक्ष का मान सम्मान भी नहीं रहती लोकतंत्र में पक्ष विपक्ष दोनों की बात रखी जाती है सुनी जाती है।
गुजरात का रिवरफ्रंट सिर्फ नाम का कोटा के रिवरफ्रंट के हो रहे हैं चर्चे।
सीएम गहलोत ने कोटा के विकास के लिए राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री शांति धारीवाल कोटा के विकास के डिजाइनर हैं जिन्होंने कोटा की तस्वीर बदल कर रख दी । कोटा में विकसित किए जा रहा है विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट को लेकर सीएम ने कहा कि गुजरात का रिवरफ्रंट सिर्फ नाम का है कोटा का रिवरफट काम का है जिसके चर्चे देश और दुनिया में हो रहे हैं कोटा में पर्यटन विकास होगा रोजगार मिलेगा व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। कोटा के विकास पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा मैं मंत्री शांति धारीवाल द्वारा करवाया गया विकास प्रेरणा बनेगा। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी देश की जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस लड़ाई को वो जीत कर दिखाएंगे। लोकसभा से उनकी सदस्यता को समाप्त करने की केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की साजिश कभी कामयाब नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने करोड़ों रुपए खर्च कर आईटी सेल के जरिए राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश की लेकिन भारत जोड़ो यात्रा ने बीजेपी के आईट सेल को फेल कर दिया राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर और संसद में सरकार राहुल गांधी के सवालों के सामने कही टिक नही पा रही थी इसलिए बीजेपी ने यह षडयंत्र रचा। मंत्री शांति धारीवाल ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ लेकर जुट जाने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जनता के दिलों को छू रही है योजनाओं से मिल रही राहत और सरकार की संवेदनशीलता से प्रदेश की जनता खासी खुश है और दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है । अपने संबोधन में धारीवाल ने कोटा एयरपोर्ट को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने निशुल्क जमीन सहित राज्य सरकार के हिस्से के सभी कार्यों को पूर्ण कर दिया है लेकिन केंद्र की सरकार एयरपोर्ट को लेकर अब तक हवाई बातें ही कर रही है।
देश की सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी बीजेपी , रंधावा
राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी बीजेपी है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। अब नौकरियों को अडाणी और अम्बानी ने खत्म कर दिया है। देश की सम्पत्तियां बेची जा रही है। संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाया जा रहा है। मंत्री अशोक चांदना ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हाडोती में अपना भाषण दिया।
खेल एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने हाड़ौती में अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमेशा देश के लिए त्याग और बलिदान का कार्य किया है। भाजपा भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के द्वारा देश को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देश की एकता, अखण्डता और जनहित के लिए अभी से कमर कसकर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आव्हान किया। सम्मेलन में कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद त्यागी ने किया तथा खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया सम्मेलन को पूर्व मंत्री हरीमोहन शर्मा, बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, एवं अन्य ने संबोधित किया। कांग्रेस जिला महासचिव डॉ विजय सोनी ने बताया कि मंच पर विधायक रामनारायण मीणा, विधायक पानाचंद मेघवाल,निर्मला सहरिया, झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी प्रमोद शर्मा,पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल, शिवकांत नंदवाना डॉ जफर मोहम्मद लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी,पूर्व विधायक मानाक्षी चंद्रावत,मदनलाल वर्मा,कैलाश चंद मीणा,बूँदी जिला प्रमुख चंद्रावती कवर,पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा,राकेश बोयत,बारा से रामचरण मीणा, पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़, राजेन्द्र यादव,प्रतिष्ठा , झालावाड़ से सुरेश गुर्जर,पीसीसी सचिव राखी गौतम,कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल, कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...