संभाग स्तरीय कार्यशाला 6 अप्रेल को यूआईटी ऑडिटोरियम में
कोटा 5 अप्रेल। राज्य सरकार के अभूतपूर्व अभियान प्रशासन शहरों के संग के तहत लगातार नये नियम, शिथिलता एवं सरलीकरण कर आमजन को अपने भूखंड का आवास का स्वामित्व प्रदान करने के लिए बड़ी राहत प्रदान की जा रही है।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि अभियान के तहत अब नये नियम और शिथिलता के साथ अब एक बार फिर पट्टा बनाने की प्रक्रिया में सरलीकरण किया गया है जिससे अधिक से अधिक आवेदकों को मालिकाना हक़ मिल सके। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत दी जाने वाली शिथिलता नये नियम एवं सरलीकरण के बारे में जानकारी के उद्देश्य से संभाग स्तरीय कार्यशाला 6 अप्रेल को प्रातः 11ः30 बजे श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। जिसमें यूडीएच, स्वायत्त शासन विभाग, टाउन प्लानर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, आयुक्त, उपायुक्त सहित पट्टा प्रदान करने वाली सभी संस्थाओं के अधिकारी एवं महापौर, चेयरमैन, सभापति सहित संभाग की पालिकाओं, परिषद, निगम के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में सरकार द्वारा अभियान के तहत दी जा रही कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों, कच्ची बस्ती नियमन के तहत दी जाने वाली रियायतों के साथ नियमों में दी जा रही शिथिलता और सरलीकरण के बारे में सभी को विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। ताकि सरकार द्वारा आमजन के हित में की जा रही बड़ी राहतों का अधिक से अधिक आवेदकों को लाभ मिल सके। कार्यशाला में अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले वार्ड वार शिविरों के बारे में भी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
प्रमुख शासन सचिव यूडीएच आज कोटा में-
प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए आयोजित संभाग स्तरीय कार्यशाला में भाग लेकर नवीन प्रावधानों के बारे में अधिकारियो को निर्देश देंगे।
---00---
नवाचार कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित
योजनावार पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर शत्-प्रतिशत लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
कोटा 5 अप्रेल। जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में जिले में चलाये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें संबंधित विभागों को नवाचार कार्यक्रमों में सक्रियता से कार्य करते हुए नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि नवाचार कार्यक्रमों में सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनावार पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर शत्-प्रतिशत लाभान्वित करना सुनिश्चित करें जिससे नवाचार कार्यक्रमों में जिले को मॉडल रूप में तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभागीय लक्ष्यों के अलावा नवाचार में चिन्हित किये गये कार्यक्रमों में यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने सिलिकोसिस रोकथाम व जागरूकता के लिए शुरू किये गए नवाचार में पत्थर व्यवसाय में कार्यरत् श्रमिकों में जागरूकता के साथ व्यवसायों को सुरक्षा उपकरणों की पालना के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शिविर आयोजित कर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रभावितों की जांच व सहायता दी जाने का कार्य लगातार जारी रखें।
जिला कलक्टर ने एनीमिया मुक्त कोटा अभियान में चिकित्सा विभाग, शिक्षा एवं महिला अधिकारिता विभाग को समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि हर मंगलवार शिविर आयोजित कर किशोरी बालिकाओं को एनीमिया की गोलियां लेने के लिए प्रेरित करें तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक अमावस्या को विशेष शिविर आयोजित करने, टीकाकरण साइटों का चयन करने तथा गोद भराई कार्यक्रम में संयुक्त भागीदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक ब्लॉकवार प्रसूति महिलाओं के लिए गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिलाओं को लाने की जिम्मेदारी महिला बाल विकास की तथा स्वास्थ्य जांच की जिम्मेदारी चिकित्सा विभाग की होगी। प्रशासन द्वारा शिविर में महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया जायेगा।
उन्होंने सम्बलन अभियान नवाचार के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने, सत्यापन करने के कार्य को निरन्तर गति देने के निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय अधिकारिता, खनिज एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से नवाचार कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य आयोजना अधिकारी जेपी महावर, सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी, आरसीएचओ देवेन्द्र झालानी, उप निदेशक महिला बाल विकास ऋचा चतुर्वेदी, उप निदेशक डीओआईटी आरती, उप निदेशक शिक्षा विभाग निर्मला मेहरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---
अधिक राशि वसूल कर रहे 12 ई-मित्र कियोस्कों को किया निष्क्रिय
कोटा 5 अप्रेल। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जिले में संचालित ई-मित्र केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 64 व शहरी क्षेत्र में 33 ई-मित्र केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त निर्देशक सूचना प्रौद्योगिकी मुकेश विजय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 2 व शहरी क्षेत्र में 10 ई-मित्र कियोस्कों को अस्थाई रुप से निष्क्रिय किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम बार अनियमितता पाये जाने पर ग्रामीण क्षेत्र के 2 कियोस्क को 7 दिवस के लिए एवं शहरी क्षेत्र के 8 कियोस्कों को 15 दिवस के लिए निष्क्रिय एवं दूसरी बार अनियमितता करने वाले 2 ई-मित्र कियोस्क को 30 दिवस के लिए निष्क्रिय किया गया है। उन्होंने संबंधित स्थानीय सेवा प्रदाता के जिला समन्वयक को निर्देशित किया है कि जिन कियोस्कों को निष्क्रिय किया गया है उनकी आईडी पर वर्तमान में प्रदर्षित हो रहे मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि के आवेदनों को उनके अधीन संचालित अन्य किसी नजदीकी ई-मित्र पर स्थानान्तरण करवावें ताकि आमजन को असुविधा का सामना नहीं करना पडे।
उन्होंने जिला समन्वयक समस्त स्थानीय सेवा प्रदाता को समय-समय पर उनके अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्कों को ई-मित्र सेवाओं के निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल नहीं करने एवं नवीन रेट-लिस्ट व को-ब्राण्डेड बैनर लगाने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।
इन्हें किया निष्क्रिय-
अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी ने बताया कि विज्ञान नगर स्थित कियोस्क कोड के-127141034, के-127132569, के-127123661, बोरखेड़ा स्थित कियोस्क कोड के-127239800, के-127149567, के-12763950, के-23025110, के-23026812, इटावा स्थित कियोस्क कोड के-127102147, धाकखेड़ी स्थित कियोस्क कोड के-127187739 तथा रंगपुर रोड़ स्थित कियोस्क कोड के-127206598 एवं के-127139961 को निष्क्रिय किया गया है।
उन्होंने आमजन से आव्हान किया है कि वे ई-मित्र सेवाओं का आवेदन करने पर ई-मित्र केन्द्र से करवाए गए आवेदन की रसीद (कम्प्यूटर प्रिंट) अवश्य प्राप्त करें एवं ई-मित्र केन्द्रों पर चस्पा नवीनतम रेट लिस्ट ई-मित्र सेवाओं की राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशि के अनुसार ही भुगतान करें।
---00---
समस्या समाधान शिविर 12 अप्रेल को
कोटा 5 अप्रेल। झालावाड़ क्षेत्र के सैनिक विश्राम गृह में भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन बुधवार 12 अप्रेल को किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल एसके पंजाबी ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा उनके आश्रित डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, पहचान पत्र आदि दस्तावेजों के साथ सैनिक विश्राम गृह झालावाड़ में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर करवाएं।
---00---
फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक 10 अप्रेल को
कोटा 5 अप्रेल। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, विभागीय योजनाओं की प्रगति, चयनित पिछडे ब्लॉक की प्रगति की समीक्षा एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित परिवादों के संबंध में जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में सोमवार 10 अप्रेल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)