आरटीई पुनर्भरण में ट्रेजरी ने बढ़ाई परेशानी
निजी स्कूल संचालकों ने सौंपा ज्ञापन।*
झालावाड़।निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के तत्वावधान में आरटीई पुनर्भरण राशि के भुगतान को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर के नाम विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
शिक्षा परिवार राजस्थान के जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर जिला प्रभारी अरुण राठौर के नेतृत्व में जिले भर के निजी स्कूल संचालक मिनी सचिवालय एकत्रित हुए। जहां प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर महोदय डॉ भारती दीक्षित को ज्ञापन की प्रति सौंपी गई तथा शिक्षा विभाग के माध्यम से कोषाधिकारी झालावाड़ को भी एक प्रति भिजवाई गई है। जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि निजी विद्यालयों के पुनर्भरण हेतु भौतिक सत्यापन आधार कार्ड अन्य दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी व आरटीई प्रभारी द्वारा सत्यापित किए जाते हैं। क्लेम बिल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा ही बनाकर ट्रेजरी में भेजा जाता है । इस बार ट्रेजरी कार्यालय द्वारा मनचाहे आक्षेप लगाकर निजी विद्यालयों के बिलों का भुगतान रोक देने से निजी स्कूल संचालकों में नाराज़गी है। निजी स्कूल संचालकों ने बताया कि स्कूलों का संपूर्ण डाटा पीएसपी पोर्टल लॉगिन पर दर्ज है । वही स्कूल में निशुल्क अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन दल द्वारा निरीक्षण भी प्रतिवर्ष किया जाता है। पूर्ण सत्यापन के उपरांत ही सरकार द्वारा पुनर्भरण राशि बिल बनाए जाकर विद्यालय को दी जाती है। शिक्षा विभाग द्वारा पास आर्डर जारी होने के बाद बजट सैंक्शन का लेटर व विद्यार्थियों की सूची विद्यालय वार ट्रेजरी में पहुंचाई जाती है । परंतु इस वर्ष ट्रेजरी द्वारा अनचाहे दस्तावेज मांगने व बेवजह आक्षेप लगा कर बिलों के भुगतान में देरी की गई। जबकि आक्षेप लगाना शिक्षा विभाग के कार्यों में निहित है। संचालकों ने बताया कि ट्रेजरी द्वारा बिलों के भुगतान में विलंब करना अनुचित और बेवजह परेशान करना है। जिनका शीघ्र निस्तारण करने की मांग कर राशि भुगतान करने की मांग निजी विद्यालय संचालकों ने आज प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर की है । ज्ञापन देने वालों में पीयूष बटवानी, केबी शर्मा, राजेश शर्मा, जाकिर खान, अनीस अहमद, सय्यद इरफान अली, किशोर चौहान, जॉन सर कुणाल, आशीष गुप्ता, रामप्रकाश, प्रदीप भटनागर, राजेश वर्मा, कल्याण सिंह, अभिषेक, बृजमोहन राठौर, नानूराम पाटीदार, नरेंद्र लोधा सहित जिले के अधिक संख्या में निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)