आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मार्च 2023

पुत्रों की सहमति से रौशन रहेंगी पिता की मृत आँखे

  पुत्रों की सहमति से रौशन रहेंगी पिता की मृत आँखे 

2. नैत्रदान के पश्चात रवाना हुई पिता की अंतिम यात्रा 
3. जागरूकता बढ़ी तो रामगंजमंडी में भी बढ़ गया नैत्रदान 

भारत विकास परिषद और शाइन इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से आज रामगंज मंडी में 20 दिन में चौथा नेत्रदान प्राप्त हुआ । बाजार नंबर 6 रामगंज मंडी निवासी माणक चंद जी का आज सुबह अचानक ही हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ अचानक हुई इस घटना से परिवार के सभी लोग स्तब्ध हो गये,माणक चंद जी धान आडत के अच्छे व्यापारी थे, पूरा जीवन उन्होंने लोगों के सुख दुख में और बुरे वक्त में सहयोग देकर बिताया है । 

उनके निधन की सूचना जैसे ही समाज में और रामगंजमंडी के व्यापार मंडल में पहुंची तो ,सभी को काफी दुख पहुंचा । संस्था के ज्योति मित्र दिनेश डबकरा, संजय विनायका मोनु माहेश्वरी ने तीनों बेटे अशोक,सुरेश और मनोज जैन से पिताजी के नेत्रदान करवाने की बात रखी जिस पर बेटों ने तुरंत ही अपनी ओर से सहमति दे दी । 

इसके उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन एवं आई बैंक सोसायटी के बीबीजे चेप्टर के को-ऑर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ,ज्योति-रथ से एक घंटे में रामगंजमंडी पहुँचे । 

संस्था के ज्योति मित्र संजय विजावत ने बताया कि,जन जागरूकता के कारण रामगंजमंडी में पिछले 20 दिन में 4 जोड़ी नैत्रदान प्राप्त हुए है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...