आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 मार्च 2023

सैंट जोसेफ़ ग्रुप का वार्षिकोत्सव मनाया गया

 

सैंट जोसेफ़ ग्रुप का वार्षिकोत्सव मनाया गया
कोटा।बैराज रोड स्थित सैंट जोसेफ़ स्कूल प्रांगण में सैंट जोसेफ़ ग्रुप का वार्षिकोत्सव मनाया गया l पहले दिन ग्रुप के सैंट जोसेफ़ चिल्ड्रन स्कूल, आकाशवाणी कॉलोनी व ग्रीन वैली स्कूल, कुन्हाड़ी के बच्चों ने रंगारंग पर्स्तुती दी, इस अवसर पर शिक्षा विभाग के जॉइंट डायरेक्टर श्री सुरेन्द्र सिंह गौड़ मुख्य अतिथि रहे l कार्यक्रम के आरंभ में ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मरीना शर्मा ने बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के आने वाले समय के लिए तैयार रहने के टिप्स दिए व विश्व में हो रहे अकादमिक बदलावों के बरी में अवगत कराया l संस्था के प्रेसिडेंट श्री टी.एल. शर्मा ने बच्चों में संस्कारों व डिसिप्लिन की महत्ता का बारे में बताया, मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र सिंह जी ने कहा कि सैंट जोसेफ़ ने पिछले 25 सालों में कई आयाम हासिल किए हैं l इस अवसर पर फ़िलहाल लन्दन से पी.जी. कर के लौटी डॉ. शर्मा की बेटी सुश्री तान्या ने बतया कि सभी बच्चों को कम से कम एक बार फॉरेन में पढाई करनी चाहिए, इससे व्यक्ति का चीजों को देखने का तरीका बदल जाता है व वसुधैव कुटुम्बकम् का असली मतलब समझ में आता है l तान्या सैंट जोसेफ़ ग्रुप की सोशल आर्म “संबल फाउंडेशन” में सक्रिय भूमिका निभाती हैं व वृधाश्रम कला कार्य भी देखती हैं l इसी के साथ वे स्टार्ट-अप में भी ज़्यादा वक़्त देती हैं l
दूसरे दिन ग्रुप के सैंट जोसेफ़ पब्लिक स्कूल, बैराज रोड के बच्चों ने “माँ तुझे सलाम” थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया, यह देखर अच्छा लगा कि वार्षिकोत्सव की ज़्यादातर व्यवस्थाएं संस्था के विद्यार्थियों ने संभाल राखी थीं, संस्था प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुमुद निगम ने बताया कि इस तरह हम बच्चों में मैनेजमेंट स्किल डेवलप कर रहे हैं l इस अवसर पर क़रीब 1500 अभिभावक व अतिथि उपस्थित रहे l
मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज श्रीमान् प्रसन्न कुमार खेमसरा जी थे व गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री प्रदीप चौधरी जी (डी.ई.ओ. कोटा) थे l मुख्य अतिथि महोदय ने सैंट जोसेफ़ द्वारा बच्चों को दी जाने वाली उत्कर्ष शिक्षा व संस्कार की प्रशंसा की व कहा इस सैंट जोसेफ़ जैसे संस्थाओं की आज दुनिया में महती आवश्यकता है l गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री प्रदीप चौधरी जी ने कहा कि आज इस विद्यालय ने पिछले 25 सालों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है व देश को अच्छे नागरिक व प्रोफेशनल्स दिए हैं l मेरी शुभकामनाएँ सैंट जोसेफ़ के साथ हैं l
संस्था के चेयरमैन डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि सैंट जोसेफ़ अपने विद्यार्थियों के लिए पूरे देश व दुनिया में सबसे उत्कृष्ट सुविधाएँ लता रहा है व इसी श्रृंखला में इस वर्ष सैंट जोसेफ़ हाड़ौती का पहला विद्यालय बन गया है जिसने फ्रेंच भाषा को कम्पलसरी सब्जेक्ट के तौर पर लागू किया है l इसमें डॉ. अजय शर्मा के परिचित फ्रांस के राजदूत हिज़ एक्सीलेंसी इम्मानुएल लेनिन का पूरा सहयोग मिला है l इसी तरह सैंट जोसेफ़ विद्यार्थियों में संस्कारों के डेवलप करने के लिए वक़्त-वक़्त पर यज्ञ, सभी समाजों के प्रबुद्ध जनों व संतों के प्रवचन आयोजित कराता है l जैसे कुछ दिन पहले ब्रह्मकुमारी की प्रधान सिस्टर शिवानी कोटा प्रवास के दौरान सैंट जोसेफ़ में पधारी व बच्चों से संवाद किया व संस्कार प्रदान किए l
इस अवसर पर बच्चों व माताओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं l माताओं का माला पहनकर सम्मान किया गया l दर्शकों ने नर्सरी व एल. के. जी. के माता पिता को समरपित डांस को बहुत सराहा l कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने मां की गोदी में नामक डांस ड्रामा (माइम पेश किया) कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चों ने ग्रैंड फ़िनाले प्रास्तुत किया व दर्शकों की तालियाँ बटोरीं l बेस्ट हाउस शील्ड Red House ने जीती l इसके कप्तान यज्ञश्री सोलंकी व हाउस इंचार्ज टीचर सीमा शाक्यवाल ने शील्ड मुख्य अतिथि के करकमलों से ली l बेस्ट क्लास ट्रॉफी VI Sun ko ने जीती l बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की व भारत की उत्कृष्ट परंपरा का परिचय दिया l
इस अवसर पर वर्षपर्यंत जिन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया चाहे वे स्पोर्ट हो, अकेडमिक एक्सीलेंस हो या सांस्कृतिक फ़ील्ड हो, उन सभी बच्चों को मैडल व शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया l
इस अवसर पर सैंट जोसेफ़ आकाशवाणी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंकिता विजय व ग्रीन वैली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अम्बिका व सैंट जोसेफ़ बैराज रोड स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुमुद निगम ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व अपने-अपने विद्यालयों की उपलब्धियाँ बताईं l
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर श्री अरुण शर्मा व श्रीमती गरिमा शर्मा उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रिंसिपल श्री पंकज खंडेलवाल ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...