आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मार्च 2023

सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव सरगम*

 

सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव सरगम*
सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल बूंदी का वार्षिकोत्सव "सरगम" विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश, बूंदी श्रीमान डॉ रविन्द्र गोस्वामी जी रहे। एलन पी एन सी एफ डिवीज़न के वाईस प्रेसिडेंट श्री अमित गुप्ता, ऐ डी जे, बूंदी श्रीमती ललिता शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तेज कंवर, डी ई ओ श्री राजेन्द्र व्यास, ए डी ई ओ श्री ओम गोस्वामी की गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में असाधारण अभिवृद्धि की। पधारे हुए अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन शाला परिवार द्वारा माल्यर्पण के साथ शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।
मंच संचालन सर्वोदय ग्रुप के सी ई ओ श्री फारूक राणा ने किया।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात उपस्थित दर्शकों हेतु कई मनोरंजक कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिन्हें बेहद सराहना मिली । एकल गान, सामूहिक गान, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विद्यार्थियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। श्रीमती पूजा चौधरी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए इसकी उपलब्धियों पर सविस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय के चेयरमैन श्री ए जी मिर्ज़ा, एम डी श्री शाकिर मिर्ज़ा, निदेशक डॉ अज़हर मिर्जा, डॉ मज़हर मिर्ज़ा व डॉ मजहरूद्दीन ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यालय की ओर से शिक्षा जगत में विभिन्न आयाम स्थापित किए गए हैं व इस हेतु सभी प्रतिभावान विद्यार्थी सराहना के पात्र हैं । उन्होंने विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों से उनके जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर प्रगति के पथ पर सतत अग्रसर होने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में श्री अनुपम शर्मा ने सभी उपस्थितजनो का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...