सफाई कर्मी महिलाओं को साड़ी भेंट कर मनाया महिला दिवस
कोटा। मदर हार्ट सोसाइटी के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सफाई कर्मी महिलाओं को साड़ी बैठकर माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया
अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि मदर हॉर्ट एजुकेशन एंड सोसाइटी का मकसद रहा है कि वह कुछ ऐसा करें दुनिया करना चाहे हम जैसा।
अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष में किशोर सागर तालाब पर इसका आयोजन सफाई कर्मचारी महिलाओं के साथ। जो हमारे शहर को साफ रखने में सदा तत्पर रहती है ।सफाई कर्मचारी महिलाओं को माला तथा साड़ी भेंट कर के उनका स्वागत किया गया ।अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि हमारा फर्ज है कि हम अपने शहर को अपने मोहल्ले को साफ रखें । साथ में हमारी मेंबर रितु जी की बेटी का बर्थडे का भी सेलिब्रेशन सफाई कर्मचारी महिलाओं के साथ ही किया गया ।सबसे पहले केक काटकर प्रोग्राम का प्रारंभ किया गया। उसके बाद तस्नीम जी तथा ममता जी के द्वारा स्वरचित महिला दिवस पर कविता बोली गई । साथ में सभी महिलाओं के साथ मिलकर डांस वे अच्छे-अच्छे गीत गाए ।तथा उसके बाद सभी महिलाओं को नाश्ता करा कर तथा उनका धन्यवाद देकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया । जया वर्मा ने बताया कि हम समय-समय पर ऐसे आयोजन करते रहते हैं जो समाज को संदेश देते हैं कि हम उनकी मदद करें जिन को सच में हमारी मदद की जरूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य तस्नीम , रितु ,जया वर्मा, मोनिका टंडन, अक्षिता शर्मा ,गरिमा,धारा, सुरभि रेखा , कमलेश अनीता तथा महिमा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)