बच्चों को पिलाई स्वर्णप्राशन, महिला रोग परामर्श और दवाओं का वितरण हुआ
- स्वास्थ्य वीर सेवा सम्मान व स्मृति चिन्ह सौंपा
कोटा, 12 मार्च।
स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित 11वां विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं बाल रोग परामर्श शिविर शहर के कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अनंतपुरा स्थित क्रेशर बस्ती वार्ड-33 में आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय बच्चों एवं महिलाओं को रोक परामर्श एवं निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रेनू ने बताया कि शिविर की आयोजक लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मीबाई रही। कार्यक्रम जिला राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय संलग्न चिकित्सालय दाऊ दयाल जोशी तलवंडी कोटा एवं स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक क्रेशर बस्ती के हनुमान मंदिर के समीप निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 0 से 16 साल तक के बच्चों का ईलाज वह टीकाकरण के साथ महिलाओं को भी उपचार दिया गया। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन लाल वर्मा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी नागर सहित संस्था की टीम ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को निशुल्क इम्यूनिटी बूस्टर स्वर्णप्राशन ड्रॉप पिलाई एवं दवाओं का वितरण किया गया। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी नागर को को महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताई जिन्हें मौके पर रोग निदान परामर्श व निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
शिविर में ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा कमेटी अध्यक्ष सुनीता सिंह एवं जय बाईसा क्षत्राणी सेना की संस्थापक राजेश्वरी परिहार और वरिष्ठ समाजसेवी महिला सेवाभावी संस्था की अध्यक्ष भावना शर्मा, समाजसेवी बिगुल जैन, संगीता दास, बाबूलाल गुर्जर सहित संस्था कोऑर्डिनेटर रवि सामरिया उपस्थित रहे जिन्होंने चिकित्सकों की मौजूदगी में बच्चों का स्वर्णप्राशन टीकाकरण करवाया एवं निशुल्क दवाओं के वितरण में सहयोग किया और संस्था द्वारा समय-समय पर संचालित किए जा रहे चिकित्सा शिविर की जानकारी भी लोगों को दी। इस मौके पर आमजन निशुल्क दवाएं और टीकाकरण पाकर खुश दिखे स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की भरी भूरी प्रशंसा की।
- बच्चों के विकास के क्षेत्र में स्माइल केयर संस्था कर रही सराहनीय काम :
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता भुवनेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम व संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसे जनसेवा का एक मुख्य मिशन बताया। इस कार्य में उन्होंने अपने योगदान को सकारात्मक दिशा में निस्वार्थ पहल बताया। लक्ष्मीबाई ने शिविर के सफल समापन पर संस्था व डॉक्टरों की टीम का आभार धन्यवाद व्यक्त किया। स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू वर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा ऐसे पुनीत कार्य साल के प्रत्येक रविवार को हर वार्ड स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं जो भी इसका लाभ लेना चाहते हैं वह संस्था से सीधा संपर्क कर सकते हैं। हम और हमारी संस्था की सेवाएं निस्वार्थ और निशुल्क आम जनता के हितों में समर्पित है। इस मौके पर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए लक्ष्मीबाई का स्वास्थ्य वीर सेवा सम्मान व स्मृति चिह्न से सम्मान किया गया एवं वरिष्ठ समाजसेवी संगीता दास और राजेश्वरी परिहार को भी प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के सफल संचालन पर प्रभारी यज्ञदत्त हाड़ा ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)