*महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर भव्य शोभायात्रा की जोरदार तैयारियां*
====================
आज 26 मार्च 2023 रविवार को माली सैनी समाज कोटा द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शोभायात्रा के संम्बधित व्यवस्थाओं सुचारू रूप से व्यवस्थित करने व प्रचार के लिए कई जगह बैठकों का आयोजन हुआ रामपुरा फतेहगढी, जय ज्योतिबा वेलफेयर सोसाइटी समस्त स्कूल द्वारा काला तालाब मैं बैठक आयोजित कर भव्य शोभायात्रा मैं धूमधाम से शामिल होने का निर्णय लिया
इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर श्री महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर रेलवे सोसायटी द्वारा भी प्रचार-प्रसार में भाग लिया
ग्रामीण अनचल,के अरंड खेड़ा, देवली माझी, सांगोद मैं भी भव्य शोभायात्रा का व्यापक प्रचार प्रसार हुआ
मीडिया प्रभारी डॉक्टर दुर्गाशंकर सैनी ने जानकारी प्रदान की भव्य शोभायात्रा सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से निकालने का जो निर्णय लिया उसे कोटा ग्रामीण अंचल में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है टीम मेवालाल बलांडिया, पुरुषोत्तम अजमेरा,हेमंत सुमन,दीनदयाल सुमन, सत्तू भैया,योगेंद्र बाथरा, सुरेश सुमन देवली माझी,अरंड खेड़ा विक्रम सुमन,सांगोद कुलदीप अरविंद, एवं अन्य ने अलग अलग टीम बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार किया
रामपुरा फतेहगढी मेवालाल बलांडिया डॉ दुर्गा शंकर सैनी, पुरुषोत्तम अजमेरा,(वार्ड पार्षद) कौशल्या देवी,योगेंद्र बाथरा,सत्तू सुमन,मुन्नालाल कंपाउंडर,अशोक अजमेरा,राजू सैनी,सत्येंद्र खुरेटीया,सत्यनारायण सुमन जगदीश अजमेरा,लालचंद सुमन, ओमप्रकाश सुमन,राकेश सैनी,सहित सेकडो माली समाज बंधु शामिल हुए
डॉ दुर्गा शंकर सैनी
मीडिया प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)