आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मार्च 2023

कोटा के वरिष्ठ एडवोकेट एवम प्रतिष्ठित समाजसेवी महेश वर्मा के दिन पर बधाई

 

कोटा के वरिष्ठ एडवोकेट एवम प्रतिष्ठित समाजसेवी महेश वर्मा के दिन पर बधाई। के डी अब्बासी,कोटा मार्च। कोटा शहर के वरिष्ठ एडवोकेट एवम प्रतिष्ठित समाजसेवी महेश वर्मा के जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद। वरिष्ठ एडवोकेट, समाजसेवी महेश वर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं वह निजी जीवन में हमेशा प्रचार प्रसार से दूर नजर आते हैं। वरिष्ठ एडवोकेट महेश वर्मा उन समाज सेवियों में से हैं जो शोषित, पीड़ित और अभावग्रस्त लोगों की सेवा नियमित बिना दिखावे के करते हैं। वरिष्ठ एडवोकेट, समाजसेवी महेश वर्मा प्रखर राष्ट्रवादी,सच को सच-झूठ को झूठ कहने वाले स्पष्ट वक्ता, निष्पक्ष,मिलनसार, हर व्यक्ति के सुख दुख में काम आने वाले व्यक्तित्व के स्वामी हैं। अपने मित्रों को दिल से चाहना और उनका खास ध्यान रखना, और जरूरत के समय उनके यहां जाकर उसकी मदद करना उनकी पहली प्राथमिकता है। आज मै वरिष्ठ एडवोकेट महेश वर्मा के जीवन के छोटे से परिचय से आपको रूबरू कराना चाहता हूं। वरिष्ठ एडवोकेट समाजसेवी महेश वर्मा का जन्म स्थान कोटा है उन्होंने सारी शिक्षा दीक्षा कोटा में ही प्राप्त की। एडवोकेट महेश वर्मा के सिर पर से चार साल की आयु में ही पिता का साया उठ गया था। महेश शर्मा के पिताजी और दादा जी भी एडवोकेट थे। महेश वर्मा की माताजी अध्यापिका थी। महेश वर्मा का लालन-पालन उनकी मां ने किया। उन्होंने मां की गोद की पाठशाला से ही सच बोलना ,किसी को नहीं सताना, गरीबों और पीड़ितों की मदद करना सीखा। महेश वर्मा ने बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के माध्यम से उज्ज्वल चरित्र नैतिक जीवन की शिक्षा ली।और वहीं से पीड़ितों को न्याय और मदद दिलाने का पाठ सीखा। जिसका वो आज तक मन-वचन-कर्म से अनुसरण कर रहे हैं। एडवोकेट महेश वर्मा ने बीए, एलएलबी ,डीएलएल ,इन्षुरेन्स में एआईआई की शिक्षा प्राप्त की। महेश वर्मा छात्र जीवन से विद्यार्थी परिषद से जुड़े। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी, चिकित्सा सेवा समिति, कोटा, श्री राम मंदिर प्रबंध समिति और अपनी वकालत के माध्यम से आम जन की मदद में जुटे रहते हैं। महेश वर्मा आपातकाल के आंदोलन से सार्वजनिक जीवन से जुड़ गए थे। महेश वर्मा छात्र जीवन में एनसीसी, एन एस एस,ग्लाइडर पायलट और बेस्ट एथलीट भी रहे। एडवोकेट महेश वर्मा ने शिक्षा प्राप्त करने के बाद बीमा अधिकारी के रूप में सन 77 से 2003 तक काम किया। सन 2004 से लगातार कोटा कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। महेश वर्मा एक अच्छे लेखक और ओजस्वी वक्ता भी हैं उनके अनेकों लेख विभिन्न समाचार पत्रों और स्मारिकाओं में छपते रहते हैं। वरिष्ठ एडवोकेट महेश वर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं।वो पार्टी मेंकोटा जिला कोर कमेटी के सदस्य भी रहे हैं। महेश वर्मा गत तीन दशकों से भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय दाऊ दयाल जोशी के चुनाव से लेकर पूर्व विधायक पहलाद गुंजल के चुनाव तक अपनी उत्कृष्ट लेखनी के माध्यम से चुनाव संचालन का काम सम्हालते रहे हैं। एडवोकेट महेश वर्मा अपने मित्रों और मिलने वालो में इसलिए लोकप्रिय हैं कि वह बिना लालच,बिना दिखावे के,बिना किसी को बताए सबकी मदद करते हैं।*
*एडवोकेट महेश वर्मा को बधाई देने वालो में वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल, वरिष्ठ एडवोकेट अख्तर खान अकेला, वरिष्ठ पत्रकार के डी अब्बासी, दैनिक भारत की महिमा के प्रधान संपादक डॉक्टर डी एन गांधी,वरिष्ठ भा ज पा नेता हनुमान शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार - नारायण बारेठ, आत्मदीप,पुरषोत्तम पंचोली, पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल,डॉ एस. डी. शर्मा,अब्दुल कादिर,समाज सेवी प्रीत रॉय,समाज सेवीअब्दुल रहुफ अंसारी, लियाकत भाई,व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला,समाज सेवी गालिब बैग,भाजपा नेता वासुदेवपाल,संत जयकुमार बत्रा,कांग्रेस नेता अब्दुल वहीद,संजय सक्सेना,हैप्पी, एडवोकेट रमेश तिवारी सहित अनको सामाजिक संस्था,राज नेता और प्रशासनिक अधिकारियों और उनके परजनो ने उन्हे बधाई और मुबारकबाद दी है।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...