आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मार्च 2023

शहीद भगतसिंह के बलिदान दिवस पर शांति मार्च का आयोजन आज

 

शहीद भगतसिंह के बलिदान दिवस पर शांति मार्च का आयोजन आज
कोटा 22 मार्च। शहीद भगतसिंह के बलिदान दिवस 23 मार्च गुरूवार को अंटाघर स्थित शहीद स्मारक से किशोर सागर की पाल तक अहिंसा मार्च का आयोजन किया जाकर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशों की पालना में अंटाघर स्थित शहीद स्मारक से प्रातः 7.30 बजे अहिंसा मार्च का आयोजन किया जाकर शहीदों की स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। अहिंसा मार्च में गांधी जी के संदेशों की तख्तियां लेकर प्रतिभागी साथ चलेंगे। उन्होंने अहिंसा एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
---00---
चार दिवसीय आरोग्य मेले का उद्घाटन आज
आम नागरिकों को आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के सेवाएं मिलेंगी निःशुल्क
कोटा 22 मार्च। आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक, यूनानी व सिद्धा होम्योपैथी चिकित्सा पर चार दिवसीय विशाल संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का उद्घाटन गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर तलवण्डी में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा किया जाएगा।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि चार दिवसीय संभागीय स्तरीय आरोग्य मेला 23 से 26 मार्च तक राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय वैद्य दाऊदयाल जोशी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन चिकित्सा एवं जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा करेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित धारीवाल भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा एवं होम्योपैथी की चिकित्सा सेवाएं एवं परामर्श निःशुल्क मिलेंगे। मेले में प्रातः 11 से रात्रि 8 बजे तक चिकित्सा एवं परामर्श तथा रात्रि 8 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उप निदेशक डॉ. जसवन्त सिंह मीणा ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। आयुर्वेद एवं विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की विधाओं जैसे पंचकर्म, अग्निकर्म, जोंक से चिकित्सा, गर्भावस्था में गर्भीणी परीचर्चा, बुजुर्गों के लिए जरावस्था की देखभाल तथा सौंदर्य प्रसादन के विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
मेले के नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक डॉ. रेवतीरमण पारीक ने बताया कि आरोग्य मेले में निःशुल्क पंचकर्म, जरावस्था, आंचलप्रसुता, अर्श भगंदर, कपिंग, जनसमान्य बीमारियों की जानकारी, स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां, आयुर्वेद औषधियों की जानकारियां, पत्रपत्रिकाएं, आयुर्वेद औषधियां एवं होम्यापैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यूनानी चिकित्सा पद्धति से जनमानस का सफल चिकित्सा की जाने के लिए अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार परामर्श सुविधा के साथ प्रतिदिन योगा एवं आयुर्वेद से संबंधित रोचक जानकारी पर व्याख्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद से जीवनशैली में विभिन्न रोगों से बचाव के बारे में भी मेले में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। जिसका कोई भी नागरिक भाग लेकर निःशुल्क लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले में औषधीय पौधो के विशेषज्ञ कन्हैयालाल गोचर द्वारा आयुर्वेदिक औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
---00---
राजस्थान संस्कृति महोत्सव के आयोजन के संबंध में तैयारी बैठक 24 मार्च को
कोटा 22 मार्च। राजस्थान संस्कृति महोत्सव के आयोजन के संबंध में तैयारी बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में शुक्रवार 24 मार्च को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
राजस्थान संस्कृति महोत्सव के तहत कार्यक्रम निर्धारित-
उप निदेशक पर्यटन विभाग विकास पंड्या ने बताया कि राजस्थान संस्कृति महोत्सव में संभाग मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें हस्तशिल्प मेला 30 व 31 मार्च को प्रातः 11 बजे किशोर सागर की पाल पर एवं राजस्थान के ख्यातनाम लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां 30 मार्च को सांय 7 से रात्रि 10 बजे तक किशोर सागर की पाल पर की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गायक कैलाश खेर द्वारा मेगा कल्चर इवनिंग 31 मार्च को सांय 7 से रात्रि 10 बजे तक दशहरा मैदान स्थित विजय श्री रंगमंच पर आयोजित की जाएगी तथा राजस्थान संस्कृति महोत्सव के तहत 2 से 10 अप्रेल तक लाड़पुरा, सुल्तानपुर, इटावा, खैराबाद एवं सांगोद में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...