और जिस वक़्त आसमान का छिलका उतारा जाएंगा (11)
और जब दोज़ख़ (की आग) भड़कायी जाएंगी (12)
और जब बेहिश्त क़रीब कर दी जाएंगी (13)
तब हर शख़्स मालूम करेगा कि वह क्या (आमाल) लेकर आया (14)
तो मुझे उन सितारों की क़सम जो चलते चलते पीछे हट जाते (15)
और गायब होते हैं (16)
और रात की क़सम जब ख़त्म होने को आ, (17)
और सुबह की क़सम जब रौशन हो जाऐ (18)
कि बेशक यें (क़ुरान) ऐक मुअज़िज़ फरि’ता (जिबरील की ज़बान का पैगाम है (19)
जो बड़े क़वी अर्श के मालिक की बारगह में बुलन्द रुतबा है (20)
वहाँ (सब फरिश्तो का) सरदार अमानतदार है (21)
और (मक्के वालों) तुम्हारे साथी मोहम्मद दीवाने नहीं हैं (22)
और बेशक उन्होने जिबरील को (आसमान के) खुले (शरक़ी) किनारे पर देखा है (23)
और वह गैब की बातों के ज़ाहिर करने में बख़ील नहीं (24)
और न यह मरदूद शैतान का क़ौल है (25)
फिर तुम कहाँ जाते हो (26)
ये सारे जहान के लोगो के लिए बस नसीहत है (27)
(मगर) उसी के लि, जो तुममें सीधी राह चले (28)
और तुम तो सारे जहान के पालने वाले ख़ुदा के चाहे बगैर कुछ भी चाह नहीं सकते (
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 मार्च 2023
और जिस वक़्त आसमान का छिलका उतारा जाएंगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)