आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मार्च 2023

खेरोली गांव में बजट 2023 के आमजन को बताएं फायदे

खेरोली गांव में बजट 2023 के आमजन को बताएं फायदे
भरत शर्मा की ग्राम पंचायत में बजट चौपाल*
कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023 में पेश बजट में की गई घोषणाओं एवं राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तैयार बजट रथ ग्राम खेरोली (ग्राम पंचायत बल्लोप) में पहुंचा, जहां बजट चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा रहे, चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रामकुमार गुर्जर ने की, विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक एवं भारत यात्री पंडित दीपक शर्मा, कांग्रेस नेता जावेद जेड रहे। ग्रामवासियों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।
राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा ने बजट चौपाल कार्यक्रम कर ग्रामीणों को राजस्थान बजट की घोषणाओं के फायदे और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बजट चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरत शर्मा ने ग्रामीणों को चिरंजीवी योजना, एलपीजी सिलेंडर, महिलाओं को बस किराए में मिली राहत सहित प्रतिमाह मुफ्त बिजली के बारे में विस्तार से घोषणाओं के लाभ बताए, किसानों के लिए सरकारी बैंकों से 3000 करोड़ के ब्याजमुक्त ऋण की घोषणा की जानकारी भी दी। बीमार होने पर पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है, चिरंजीवी योजना में अब 25 लाख रुपए तक फ्री इलाज मिलेगा, अब लोगों को बिजली के बिल देने की जरूरत नहीं है, किसानों को 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी एवं घरेलू/उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, न्यूनतम मासिक पेंशन राशि को ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है, साथ ही सामाजिक योजनाओं में पेंशन हर साल 15% बड़ेगी,
गहलोत सरकार में लगातार पांचवे साल कोई नया कर नहीं लगाया गया है। इस प्रकार हर वर्ग को राहत दी गई है। इस दौरान चिरंजीवी योजना से संबंधित कोटा एवं बूंदी जिले के अस्पतालो की सूची के पंपलेट भी ग्राम वासियों को बांटे गए।
इस दौरान मोहनलाल मेघवाल, चांद मोहम्मद, कालूराम गुर्जर, मोहम्मद रफीक, जाकिर हुसैन, गुड्डा सेन, हरलाल गुर्जर, हरनाथ, सुखलाल गुर्जर, कन्हैया लाल सुमन, राजू गुर्जर सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...