2 दिन में 2 महिलाओं के नेत्रदान संपन्न
केशवपुरा,सेक्टर
4, निवासी श्रीमती कृष्णा कुमारी बत्रा के आकस्मिक निधन के उपरांत शाइन
इंडिया फाउंडेशन संस्था के ज्योति मित्र सागर पिपलानी की सूचना पर,कृष्णा
जी की बेटी पूनम, मंजू और रुचि ने अपने चचेरे भाई रमेश बत्रा के अनुरोध पर
माताजी के नैत्रदान का कार्य संपन्न करवाया । ज्ञात हो कि पूर्व में भी इसी
परिवार के कृष्णा जी के जेठ सीताराम बत्रा का भी अभी फ़रवरी माह ही
नेत्रदान हुआ था ।
इसी
क्रम में सोमवार देर रात 11:00 गायत्री विहार,बजरंग नगर निवासी श्रीमती
चंद्राबाई चंदवानी का आकस्मिक निधन हुआ,जिसकी सूचना संस्था के ज्योति मित्र
विशाल रस्तोगी ने डॉ कुलवंत गौड़ को दी,और सूचना मिलते ही,डॉ गौड़ परिवार के
सदस्यों को नेत्रदान के लिए समझाने के रवाना हुए,पार्थिव शव को अस्पताल से
लाए हुए अभी 15 मिनट में भी नहीं हुए थे,ऐसे में परिवार के सदस्यों से
नेत्रदान के बारे में बातचीत करना थोड़ा असहज लगता है ।
परंतु परिवार के सदस्यों ने सारी बात सुनने के बाद तुरंत ही माताजी के नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)