दीगोद उपखण्ड के 170 गांवो में बांधेंगे 2100 परिंडे,
15 अप्रैल से चलेगा चरणपादुका अभियान
दिल की हेल्पलाइन समाजसेवी संस्था की बैठक सम्पन्न
सुल्तानपुर( कोटा) ।नगर में समाजसेवी दिल की हेल्पलाइन संस्था की बैठक रंगबाड़ी बालाजी मंदिर पर अध्यक्ष जगमोहन नागर की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।जिसमें मुख्य रुप से संस्था के सामाजिक कार्यक्रमों और अभियान को लेकर समीक्षा कर चर्चा की गई। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था की ओर से सामाजिक सरोकार अंतर्गत पक्षी मित्र अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे उपखंड क्षेत्र में 170 गांवो में 2100 परिंडे बांधे जाएंगे । इसी तरह कई निर्धन परिवार ऐसे हैं जहां भीषण गर्मी में नंगे पैर रहते हैं ऐसे में संस्था की ओर से 15 अप्रैल से चरण पादुका अभियान भी चलाया जाएगा।इसको लेकर गांव-गांव से लोगों को सामाजिक सरोकार के लिए जागरूक करने को चर्चा की गई । इस मौके पर बैठक में बताया कि पूरे उपखंड क्षेत्र के 170 गांवो में संस्था के सदस्य तैयार करते हुए सामाजिक सरोकार को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा। बैठक में संस्था के राकेश सनाढय, नरेंद्र शर्मा, नमोनारायण,कमलेश गोस्वामी ,कौशल शर्मा ,हेमराज गोचर, पवन प्रजापति, कालू शर्मा,जसप्रीत सिंह छाबड़ा, सुरेश मीणा, दीपक शर्मा, रवि नागर,मयंक अग्रवाल, हनुमान मेरोठा,हेमन्त शर्मा,नितिन खंडेलवाल, रविंद्र सनाढ्य ,अजरुद्दीन खान आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)