*रेजोनेंस कोचिंग इंस्टीट्यूट में आत्महत्या की रोकथाम के लिए क्यूपीआर(QPR) प्रशिक्षण *
कोटा।रेजोनेंस कोचिंग इंस्टीट्यूट में आत्महत्या की रोकथाम के लिए क्यूपीआर(QPR) प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता वर्तमान परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रेजोनेंस का मिशन न केवल छात्रों को अकादमिक उपलब्धि प्रदान करना है बल्कि आत्मघाती व्यवहार को कम करने और नए, व्यावहारिक और सिद्ध आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण प्रदान करके छात्रों के जीवन को बचाने के लिए भी है।
क्यूपीआर(QPR) प्रशिक्षण हाल ही में मनोचिकित्सक द्वारा आत्महत्या की रोकथाम के लिए शुरू किया गया है जो कि डब्ल्यूएचओ(WHO) द्वारा प्रमाणित तकनीक है। क्यूपीआर(QPR) एक आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण है, जो प्रतिभागियों को आत्महत्या के चेतावनी संकेतों को पहचानने में सक्षम बनाता है और मदद के लिए आत्महत्या के जोखिम वाले लोगों से सवाल करता है, समझाता है और उन्हें रेफर करता है।
रेजोनेंस में सभी स्टाफ सदस्यों के लिए क्यूपीआर(QPR) प्रमाणित ट्रेनर "शुचि ओम" द्वारा प्रशिक्षण 22 फरवरी को आयोजित किया गया। कोटा के कोचिंग उद्योग में इस प्रकार का प्रशिक्षण पहली बार आयोजित किया गया। यह सत्र उन विभिन्न समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए था, जो आत्महत्या की संभावना को बढ़ाते हैं।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु जिनके बारे में बताया गया जैसे की किसी ऐसे व्यक्ति से कैसे सवाल करें, समझाएं और रेफर करें जो आत्मघाती हो सकता है ,स्वयं के लिए सहायता कैसे प्राप्त करें या आत्महत्या रोकने के बारे में अधिक जानें, आत्मघाती व्यवहार के सामान्य कारण ,आत्महत्या के चेतावनी संकेत, संकट में पड़े किसी व्यक्ति के लिए सहायता कैसे प्राप्त करें।
इस प्रकार के सत्र छात्रों में आत्महत्या रोकने और जागरूकता लाने में मदद करते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)