आज दिनांक 19 फरवरी को सांय 3 बजे *एम. सी. टी. क्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर* 3-H-8 विज्ञान नगर पर *मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट* की *कार्यकारिणी की मीटिंग* कोटा के *वरिष्ठ चिकित्सक डा. एन डी पठान साहब* की अध्यक्षता में आयोजित की गई । तिलावते कुरआन से मीटिंग प्रारंभ हुई। ट्रस्ट के *जनरल सेक्रेटरी हाजी मुख़्तार हुसैन अन्सारी* ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा संचालित क्लीनिक का काम लगभग पूरा हो चुका है। क्लीनिक पर सभी तरह का *इलाज, जांचें और दवाइयां रियायती दरों* पर उपलब्ध कराई जाएंगी ।
*डा. एन डी पठान सा.* ने अपने विचार रखते हुए चैरीटेबल कि भावना के साथ कम से कम फीस पर रोगियों को सेवाएं प्रदान करने की सलाह दी और साथ ही उन्होंने क्लीनिक पर अपनी फ्री सेवाएं प्रदान करने की इच्छा जाहिर की, जिस पर सदन ने तालियों के साथ उनका आभार जताया।
*वरिष्ठ सर्जन डॉ. अब्दुल रब साहब* ने भी क्लीनिक पर अपनी फ्री सेवाएं प्रदान करने की सहमति व्यक्त की जिस पर सदन ने कर्तल ध्वनि से
आभार जताया।
*डा. रईस खान सा.* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सेंटर को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने का माध्यम बन कर काम करना होगा साथ ही अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
डडवाड़ा कोटा जं निवासी जनाब *Dr. मोहम्मद सलीम सा.* ने क्लीनिक पर अपने पुत्र *डा. मोहम्मद वसीम सा.* की सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही । *जनाब इरशाद खान सा.* ने ट्रस्ट द्वारा अब तक किये कार्यों पर खुशी का इज़हार किया और अपनी *डेंटिस्ट पुत्री* की सेवाएं उपलब्ध कराने की मंशा ज़ाहिर की। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष *हाजी सलीम अब्बासी सा.* ने अब तक किये गये आर्थिक और सामान देकर सहयोग करने वालों का विवरण प्रस्तुत किया और उपस्थित सदस्यों से अधिक से अधिक मासिक रूप से सहयोग की अपील की। *जनाब हाजी सलीम अब्बासी सा.* ने सदन में दिनांक *26 फरवरी 2023 रविवार* को क्लीनिक का *शुभारंभ* करने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया ।
कोटा के मशहूर *शिक्षाविद् जनाब शफी खान सा. चिल्ड्रन स्कूल* ने भी ट्रस्ट के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की व आर्थिक सहयोग दिया और आगे भी अपनी तरफ से सहयोग का भरोसा दिलाया।
*जनाब मुनव्वर खान साहब* *कांट्रेक्टर* ने अपने विचार रखते हुए क्लिनिक को नई ऊंचाई तक ले जाने में सहयोग का भरोसा दिलाया।
ट्रस्ट कि महिला सदस्यों मे *श्रीमती तरन्नुम नाज़*, *ऐडवोकेट शोरिना बेगम* और *मेडम रज़िया खातून* ने सेंटर की तैयारी पर खुशी जाहिर करते हुए मासिक रूप से निरंतर आर्थिक सहयोग करने का भरोसा दिलाया। अंत में *डा. अब्दुल रब सा.* ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
*मुख़्तार हुसैन अन्सारी*
*जनरल सेक्रेटरी*
*मिल्लत चैरीटेबल ट्रस्ट*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)