अपराधियों के फोलोवर पर पुलिस की नजर*, एक फोलोवर हथियार सहित गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमामंडन करने वाले, उनको फॉलो करने वाले व अपने आप को गैंग लीडर या सदस्य के रूप में प्रदर्शित करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है ।सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की जांच कर ऐसे अपराधियों के फॉलोवर की पहचान की जा रही है, ऐसे सभी व्यक्तियों को अपराधियों का फॉलो नहीं करने की समझाइश भी की जाएगी तथा फॉलो करने वाले भी आपराधिक प्रवृत्ति के पाए जाने अथवा अपराध में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी
शहर में एक उक्त कुख्यात अपराधियों एवं उनके साथियों की सोशल साइट की जांच एवं उनके फोलोवर की पहचान कर कार्रवाई करने का विशेष अभियान कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहा है।
आज उक्त अभियान के तहत थानाधिकारी मकबरा द्वारा ऐसे फोलोवर की पहचान की गई जिसने अपने आप को सोशल मीडिया पर धारदार चाकू सहित प्रदर्शित करते हुए एवं अपराधी का नासिर बच्चा फोलो किया था। उसकी तलाश करने पर वह फोलोवर शोयब को धारदार हथियार सहित मिलने से उसे अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
*अपील*
आम नागरिकों से अपील है कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करें उनका महिमामंडन नहीं करें एवं अपने आपको भी इस प्रकार से प्रदर्शित नहीं करें। यदि कोई भी व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का सोशल मीडिया पर फॉलो करते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*हर्षराज सिंह खरेड़ा*
वर्ताधिकारी पश्चिम कोटा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)