आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 फ़रवरी 2023

(और) तुम पर आसमान से मूसलाधार पानी बरसाएगा

 (और) तुम पर आसमान से मूसलाधार पानी बरसाएगा (11)
और माल और औलाद में तरक़्क़ी देगा, और तुम्हारे लिए बाग़ बनाएगा, और तुम्हारे लिए नहरें जारी करेगा (12)
तुम्हें क्या हो गया है कि तुम ख़ुदा की अज़मत का ज़रा भी ख़्याल नहीं करते (13)
हालाँकि उसी ने तुमको तरह तरह का पैदा किया (14)
क्या तुमने ग़ौर नहीं किया कि ख़ुदा ने सात आसमान ऊपर तलें क्यों कर बनाए (15)
और उसी ने उसमें चाँद को नूर बनाया और सूरज को रौशन चिराग़ बना दिया (16)
और ख़ुदा ही तुमको ज़मीन से पैदा किया (17)
फिर तुमको उसी में दोबारा ले जाएगा और (क़यामत में उसी से) निकाल कर खड़ा करेगा (18)
और ख़ुदा ही ने ज़मीन को तुम्हारे लिए फर्श बनाया (19)
ताकि तुम उसके बड़े बड़े कुशादा रास्तों में चलो फिरो (20)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...