आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 फ़रवरी 2023

राहुल पारेता बने हाडौती गौरव सम्मान के सम्भागीय संयोजक

 

राहुल पारेता बने हाडौती गौरव सम्मान के सम्भागीय संयोजक
5 मार्च को होगा भव्य सम्मान समारोह
कोटा बूंदी बारां झालावाड जिलों की प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
कोटा । न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में 5 मार्च 2023 को कोटा में आयोजित होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2023 के लिए समाजसेवी एवं कलाल समाज के अध्यक्ष युवा राहुल पारेता को सम्भागीय संयोजक नियुक्त किया है ।
हाडौती गौरव सम्मान 2023 के कार्यक्रम संयोजक के0के0 शर्मा" कमल" ने बताया कि कोटा संभाग की प्रतिभाओ को आगे लाने व् हाडौती स्तर के कोटा में होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2023 के लिए समाजसेवी एवं कलाल समाज के अध्यक्ष युवा राहुल पारेता को नियुक्त किया है।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि जनता, जनार्दन के सहयोग सेे हाडौती गौरव सम्मान समारोह निरन्तर रखे जाने के प्रयास किये जायेंगे । श्री मति शर्मा ने बताया कि 5 मार्च को दोपहर 2 बजे से हाडौती गौरव सम्मान 2023 में कोटा सम्भाग के चारो जिलो कोटा,बूंदी,बारां, झालावाड़ ,के समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी छात्र, छात्रा चिकित्सक, शिक्षाविद्, जनसेवक, महिला उत्थान, समेत अनेक क्षेत्रो में सर्व समाज के ख्याति प्राप्त 51 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।जिसके लिए 1 मार्च तक आवेदन आमन्त्रित किये गए है।
समाजसेवी एवं कलाल समाज के अध्यक्ष युवा राहुल पारेता को हाडौती गौरव सम्मान 2023 के सम्भागीय संयोजक बनने पर न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा, सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ,कोषाध्यक्ष दिनेश पोटर समेत सोसायटी सदस्यों तथा पूर्व संभागीय संयोजक, वर्तमान वार्ड पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका गजेंद्र धाकड़ हाडोती गौरव सम्मान 2023 के कोटा जिला संयोजक हर्षित गौतम, बारां जिला संयोजक इंजीनियर संजीव मदान, बूंदी जिला संयोजक भरत शर्मा , झालावाड़ जिला संयोजक पुखराज जैन समेत , समाजसेवियों ने बधाई दी,व् सम्भाग की प्रतिभाओ को आगे लाकर सम्मानित करने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...