आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 फ़रवरी 2023

*145 दिनों की यात्रा के बाद घर वापसी पर रूबी खान का हुआ भव्य स्वागत*

 

*145 दिनों की यात्रा के बाद घर वापसी पर रूबी खान का हुआ भव्य स्वागत*
*कांग्रेसी विधायकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बनाए रखी दूरी।*
*एक विधायक महोदय ने तो अपने कार्यकर्ताओं को पोस्टर बैनर लगाने तक से मना कर दिया*
जयपुर: भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद जयपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव और राजस्थान से एकमात्र महिला भारत यात्री का उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस नेता रूबी जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची, उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।कुछ लोगों के हाथों में तख्तियां थीं तो कुछ के पास गुलदस्ता था।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ रूबी खान भारत जोड़ो यात्रा का समापन कर चुकी हैं। यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से हुई थी जो कि 30 जनवरी 2023 को जम्मू कश्मीर में समाप्त हुई।इस दौरान रूबी खान 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरी। इस पूरी यात्रा के दौरान रूबी खान ने 3,570 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की। यात्रा का समापन करते हुए रूबी खान जयपुर पहुंची। जहां उनके समर्थकों और परिजनों ने एयरपोर्ट से लेकर उनके आवास तक 20 से अधिक जगहों पर उनका स्वागत किया। समर्थक राहुल गांधी जिंदाबाद, रूबी खान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखे। तो वही रूबी खान ने भी लोगों का अभिवादन किया।
*कांग्रेसी विधायकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बनाए रखी दूरी:*
कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान से एकमात्र महिला यात्री जब जयपुर पहुंची तो उनको एयरपोर्ट पर रिसीव करने ना तो कोई विधायक पहुंचा और ना ही आधिकारिक तौर पर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता। कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी व्यक्ति के आधिकारिक तौर पर एयरपोर्ट पर ना पहुंचने के कारणों का आकलन तो बाद में किया जाएगा परंतु ऐसा सुनने में आया है कि जयपुर के कुछ स्थानीय विधायकों ने रूबी खान के पोस्टर बैनर लगाए जाने पर अपने समर्थकों को ऐसा ना करने की हिदायत दी।यहां तक कि शहर के एक विधायक ने तो उन्हें रैली का रूट चेंज करने की भी सलाह दे डाली। इस सब बातों से यही प्रतीत होता है कि जयपुर के विधायक रूबी खान की बढ़ती लोकप्रियता और बढ़ते कद से काफी सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं या उनका खुद का परफॉर्मेंस इतना अच्छा नहीं है। रूबी खान को एयरपोर्ट लेने पहुंचे उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी द्वारा या विधायकों के रिसीव नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए कहा के यह रूबी खान की निजी यात्रा नहीं थी वह पार्टी को मजबूत करने के लिए गई थी यहां कांग्रेस पार्टी की तरफ से आधिकारिक रूप से लोगों को होना चाहिए था।
*फरहान इसराइली*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...