कोटा उपखण्ड अधिकारी , दीपक मित्तल ने कोटा में लम्बे ठहराव के साथ राजनीति व्यवस्था के खिलाफ खुद को ही कोटा में स्थापित रखने का कीर्तिमान बना लिया है , उन्हें बधाई , उनको कोटा में बनाये रखने वाले मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत का ,,धन्यवाद ,,, दीपक मित्तल , वही दीपक मित्तल , जिनके सहायक , रिश्वत मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार हुए , और इन सहायक ने , ऐ सी बी में गिरफ्तारी के बाद, दीपक मित्तल तक राशि पहुंचाने की गलत सुचना देकर सनसनी फैलाई , अखबारों की सुर्ख़ियों में दीपक मित्तल रहे , लेकिन फिर दूध का दूध पानी का पानी हुआ , इनका कुछ भी नहीं बिगड़ा , ,दीपक मित्तल और मज़बूती से कोटा उप खंड अधिकारी के ज़िम्मेदार अधिकारी बन गए , नेताओं सहित , मुख्यमंत्री कार्यालय के नज़दीकी बन गए, नज़दीकियां इस हद तक बढ़ गई के , ,लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याक्षी , लाडपुरा के प्रधान ,, केथून नगर पालिका की चेयरमेन , कई , सरपंच , पंच , इनकी गतिविधियों के खिलाफ है , सरकार विरोधी गतिविधियां , आम जनता को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां देखकर, लाडपुरा प्रधान कई महीनों से , मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत , सहित संबंधित मंत्रियों को , लिखित में शिकायत दे रहे ,है ,, लगातार शिकायतें कर रहे हैं , यहां तक के कोटा प्रवास के दौरान ,, नईमुद्दीन गुड्डू ने , मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को , गंभीर आरोपों के साथ , मांग पत्र देकर दीपक मित्तल उपखण्ड अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग दोहराई , हटाने के मूकदर्शक निर्देश भी हुए , एक जेम्बो जेट लिस्ट भी निकली , लेकिन आदरणीय दीपक जी मित्तल साहब , कोटा उपखण्ड अधिकारी ही है , शायद रहें भी , उनकी पहुंच जो है , खेर अब सुनते है , के राजस्थान के सर्वोच्च ज़िम्मेदार तक बात पहुंची है , खरी खरी के बाद कुछ निर्देश हुए है , लेकिन देखते हैं , यह निर्देश टाइप होकर निकलते हैं , या फिर पहले के सैकड़ों निर्देशों की तरह कचरा पात्र में जाते हैं , एक वक़्त था जब भाजपा कार्यकाल में , ,समित शर्मा नगर निगम मामले में अमीन पठान से उलझे थे , और अमीन पठान ने तात्कालिक मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया जी को शिकायत की , दो घंटे में यह आई ऐ एस अधिकारी ऐ पी ओ हो गए थे , फिर कोटा नगर निगम में हंगामा हुआ , निजामुद्दीन बबलू से , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , और एक आयुक्त नगर निगम की झड़प हुई , ,मुख्यमंत्री कार्यायल में शिकायत हुई , हंगामे के इलज़ाम में कोंग्रेसी गिरफ्तार हुए और , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , आयुक्त नगर निगम दो घंटे बाद ऐ पी ओ हो गए , यह सब भाजपा जैसी , अलोकतांत्रिक सरकारों में हो सकता है , यहां तो गाँधीवादी सरकार है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है , अधिकारीयों पर इस तरह का ज़ुल्म असम्भव सा लगता है , ,, यहां तो गाइड लाइन है , किसी अधिकारी , कर्मचारी से अगर शिकायत है ,, ऐसे अधिकारी की चाहे किसी ही प्रमाणित गलती हो , ,,, तब भी पहले , कांग्रेस संगठन में जाओ , शिकायत करो , ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक बुलाओ , जिला कांग्रेस की बैठक बुलाओ , फिर एक प्रस्ताव पास करो , फिर आदरणीय मुख्यमंत्री जी को भेजो , इतनी भयंकर प्रक्रिया के बाद , ही , किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही के बारे में विचार सिर्फ विचार किये जाने की गाइड लाइन है , तो फिर , कोटा उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल के मामले में ,तो , किसी कांग्रेस संगठन में प्रस्ताव ही पारित नहीं हुआ , हाँ कांग्रेस के विधायक उम्मीदवार रहे , प्रधान रहे , नगर पालिका केथून निर्वाचित करवाने वाले , कई पंच , सरपंच निर्वाचित करवाने वाले , निर्वाचित प्रधान , जो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी है ,, जो निर्वाचित प्रधान भी हैं , जो , लाडपुरा दोनों ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित नेताओं के नेता भी हैं , जो देहात कांग्रेस के सर्वसम्मत ज़िम्मेदार भी हैं , जिनका ,, जिनके कार्यर्कताओं का , जिनके क्षेत्रीय निवासियों का अधिकतम काम , उप खंड अधिकारी दीपक मित्तल से पल पल पढ़ता , हो ,,, वोह दीपक मित्तल अधिकारी , आज भी कोटा में ही उपखण्ड अधिकारी हैं , यक़ीनन यह उपखण्ड अधिकारी का मैजिक , है जादू , है जो इतनी शिकायतों के बाद भी , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की निगाह में सर्वोपरि अधिकारी लाडपुरा उपखण्ड , देहात के लिए , सर्वश्रेष्ठ उपखण्ड अधिकारी है , जो अभी तक नहीं हटाए जा रहे हैं , , खेर देखते हैं , एक ब्रेक के बाद , तीन दिन बाद , यानी ,शनिवार , सोमवार ,, फिर रविवार को जादूगर की जादूगरी किस तरह होती ,है ,लेकिन नईमुद्दीन गुड्डू भी संघर्षशील है , जनहित मामलों में , वोह भी , विरोध का जादू दिखाने के जादूगर हैं , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)