कोटा में कांग्रेस नेता जफर मोहम्मद का जन्मदिन ऑटो ड्राइवर यूनियन ने सेवा दिवस के रूप में मनाया
- शेल्टर होम में बच्चों को भोजन और भेंट कि साम्रगी
कोटा। शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और शिक्षाविद् डॉ जफर मोहम्मद के जन्मदिन पर ऑटो ड्राइवर यूनियन हाड़ौती संभाग द्वारा सामाजिक सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व योगदान के लिए 'जॉबाज सेवा सम्मान' से सम्मानित करते हुए माला व साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष मुराद पठान, उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस उपलक्ष में गुरुवार शाम यूनियन द्वारा नयापुरा स्थित स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन के बाल शेल्टर होम में रेस्क्यू असहाय व अनाथ निराश्रित बच्चों को भोजन करवाया एवं शिक्षा साम्रगी कॉपी और पेंसिल बॉक्स व बाल कलर किट भेंट किए गए। इस मौके पर फाउंडेशन के प्रभारी यज्ञदत्त हाड़ा और अध्यक्ष श्रीमती रेणु वर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में केक भी काटा गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)