आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जनवरी 2023

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता , मुज़फ्फर सिद्दीक़ी बबलू

 मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता , मुज़फ्फर सिद्दीक़ी बबलू ,, मशहूर गीतकार शबाब साबरी ,ने  भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम ,में  जम्मू  कश्मीर में राहुल गाँधी के साथ , क़दम से क़दम मिलाकर ,भारत जोड़ो नारे को बुलंद करते हुए नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जंग के ऐलान के साथ , देश के हालातों को खुशहाल माहौल में बदलने के लिए , देश भर में आगामी चुनावों में राहुल गाँधी के नेतृत्व में , कांग्रेस की सरकार लाने का आह्वान किया ,,   मुज़फ्फर सिद्दीक़ी , स्वर्गीय अहमद पटेल के साथ , युवा कार्यर्कता के रूप में जुड़े, उन्होंने , राजस्थान , गुजरात , महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश ,, मध्यप्रदेश राज्यों में अपने साथी कार्यर्कताओं के साथ कांग्रेस मज़बूत करने के कई कार्यक्रम चलाये , मुज़फ्फर सिद्दीक़ी बबलू वर्तमान में , मध्य्प्रदेश कंग्रेस के प्रवक्ता है , वोह कमलनाथ के साथ जुड़कर , कांग्रेस के पक्ष में , कहो दिल से , कांग्रेस , फिर से के नारे के  , साथ कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ,को  सफल बनाने की कोशिशों में जुटे हाँ , मुज़फ्फर सिद्दीक़ी , अचानक अस्वस्थ , गए थे , वोह ज़ेरे इलाज होने से , कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सक्रिय नहीं रह सकते थे , कन्याकुमारी से कश्मीर तक , भारत जोड़ो यात्रा के समापन के वक़्त ,  मशहूर ,गीतकार  शबाब साबरी , जो कांग्रेस के साथ ,जुड़कर  , महगाई ,, भुखमरी , गरीबी के खिलाफ गीत गाकर ,भाजपा के खिलाफ अभियान चला रहे है , वोह राहुल गाँधी , और प्रियंका गाँधी के लड़की हूँ , लड़ सकती हूँ , भारत जोड़ो यात्रा के अभियान में अपने गीतों के माध्यम से प्रचारक रहे हैं , शबाब साबरी  मशहूर फ़िल्मी गीतकार है  दबंग फिल्म सहित कई फिल्मों में उनके गाने प्रसिद्ध हुए हैं , मुजफफर सिद्दीक़ी बबलू भाई और शबाब साबरी इस ,, भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के समापन के पूर्व , जम्मू पहुंचे , जहाँ रेडिसन होटल में , उन्होंने राहुल जी के निर्देशों के अनुरूप पहले  ,, उनकी टीम के प्रबंधन , खुसूसी प्रबंधन का हिस्सा बने , विजुजी और बहन प्रतिभा से चर्चा की , प्रतिभा समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में , कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने के लिए दिन रात एक कर रही हैं , वोह राजस्थान की करोली से है , ,मुज़फ्फर सिद्दीक़ी बबलू , और शादाब साबरी ने राहुल गांधी के साथ , भारत जोड़ो यात्रा की सफलता कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया , उन्हें मुबारकबाद दी , कांग्रेस संगठन के बारे में टिप्स लिये , मध्य्प्रदेश ,  राजस्थान के कुछ मुद्दों पर चर्चा भी हुई , राहुल गाँधी ने , मुज़फ्फर सिद्दीक़ी बबलू को , भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद,  दिल्ली प्रवास के वक़्त फिर उनसे  मिलकर भविष्य के कांग्रेस को राष्ट्रिय स्तर पर कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए , सक्रिय रहने के निर्देश भी दिए  ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...