आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जनवरी 2023

हाडौती गौरव सम्मान 2023 के कार्यक्रम संयोजक बने के के शर्मा कमल

 

हाडौती गौरव सम्मान 2023 के कार्यक्रम संयोजक बने के के शर्मा कमल
हाडौती की सर्व समाज की 51 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित।
शिक्षाविदों एवं भामाशाहो को मिलेगा सम्मान
14 फरवरी को होगा भव्य कार्यक्रम ,आवेदन 5 फरवरी तक
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में होगा आयोजन
कोटा 13 जनवरी । हाडौती क्षेत्र में शिक्षा एवं भामाशाह के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने, व् हाडौती का देश में नाम रोशन करने वाली 51 प्रतिभाओ को , "हाडौती गौरव सम्मान 2023" के अलंकरण से नवाजा जायेगा इसके लिए कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी के के शर्मा कमल को मनोनीत किया गया ।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि सोसायटी की कार्यकारिणी की गुरुवार दोपहर समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से 14 फरवरी को हाडौती गौरव सम्मान 2023 आयोजित करने,तथा इस कार्यक्रम के संयोजक के लिए समाजसेवी केके शर्मा कमल का मनोनयन किया गया। सचिव ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रो में जिला स्तर पर ,पंचायत समिति स्तर पर ,ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को एक मंच पर लाकर उनके कार्यों की पहचान हाडौती ही नही पूरे राज्य में हो इसके लिए न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में "हाडौती गौरव सम्मान 2023" में सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है यह हाडोती गौरव सम्मान पांचवा कार्यक्रम होगा ।
अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे सनाढ्य सामुदायिक भवन महावीर नगर प्रथम कोटा में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे हाडौती की सर्व समाज की प्रतिभाओ का अतिथियों के द्वारा सम्मान किया जायेगा।
सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि 14 फरवरी को आयोजित होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2023 कार्यक्रम के लिए न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी की कोर कमेटी के द्वारा प्रतिभाओ का चयन किया जाएगा ।सम्मान के इच्छुक अपना आवेदन 5 फरवरी तक email ,,, kotainternational2010@gmail.com पर भी आवेदन कर सकेंगे। कोर कमेटी के द्वारा चयनित व् सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को सम्मान की सूचना सोशल मीडिया व व्यक्तिगत रूप से दी जाएगी । सोसायटी की आयोजित बैठक में हाडौती के कोटा,बूंदी,बारां,झालावाड़ जिलो में भी कार्यक्रम संयोजक मनोनीत करने व् उनके द्वारा भी जिले की प्रतिभाओ का आवेदन लेने,व् स्मार्ट सिटी कोटा में भागीदारी निभाने तथा बाल संस्कार शिविर लगाने ,का सर्वसम्मति से निर्णय गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष अंजू शर्मा, सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त, कोषाध्यक्ष दिनेश पोटर, व् कार्यकारिणी के सदस्यगण सन्दीप सिंह, रेणु ,सन्तोष कुमार, शेखर सिंह, रविन्द्र कुमार, ब्रिजबल्लभ राठौर, अख़लाक़ ,छोटू सोनी, शिल्पी सिंह, काजल सिंह ,रतन देवी, नरेंद्र कुमार ,धीरेंद्र सिंह , पंकज सिंह, बाल सेना अध्यक्ष हर्षित सनाढ्य समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...