आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अक्तूबर 2022

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर जगदीश सोनी के निर्देश पर , कोटा में वृद्ध कल्याण दिवस पर , स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम वृद्धाश्रमों में चिकित्सा टीमों ने जाकर किये ,मुफ्त दवाइयां भी दिन , वेक्सिनेशन भी किया ,

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर जगदीश सोनी के निर्देश पर , कोटा में वृद्ध कल्याण दिवस पर , स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम वृद्धाश्रमों में चिकित्सा टीमों ने जाकर किये ,मुफ्त दवाइयां भी दिन , वेक्सिनेशन भी किया ,,
कोटा में आज विश्व वृद्ध कल्याण दिवस पर, , प्रशासनिक स्तर पर कई कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित  किये गए हैं , ,खासकर , जिला कलेक्टर के निर्देश पर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जगदीश सोनी के नेतृत्व , निर्देशों पर, , कोटा की चिकित्सा टीम ने अलग अलग वृद्धाश्रम में पहुंचकर , सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य के परीक्षण के साथ साथ , वेक्सिनेशन व्यवस्थाएं की , ,कोटा में चिकित्स्कीय स्तर पर वृद्धों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये गये ,,
डॉक्टर जगदीश सोनी के निर्देशों पर , आज , यू पी एच सी विज्ञाननगर की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जवेरिया अख्तर , सदददम ऍन ओ सुश्री रुखसाना सी एच औ , रामावतार सोनी , एल टी , नुसरत अली सहित सुबह सवेरे से ही , डकनिया स्टेशन स्थित राजस्थान अनुसूचित जन जाती महिला एवं शिशु विकास समिति में रह रहे वृद्ध , महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण , वेक्सिनेशन के लिए पहुंची और , सभी वृद्धों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें वेक्सीनेट किया ,, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय गुप्ता के नेतृत्व में , देवेंद्र मण्डावत , सुश्री पूनम महावर , बालमुकंद बैरवा।  रामस्वरूप बंजारा ,, वृद्धाश्रम भारत माता सेवा समिति कृष्णा नगर रंगबाड़ी सर्किल के पास ,, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश गौतम , बलवंत बावडिया श्रीमती जावेदा बानो , श्रीमती मीना गर्ग , भरतराम , भर्ती नवयुवक सेवा समिति नया गाँव रावतभाटा रोड,  . वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वर्षा सोनी , महेश कुमार गौतम , श्रीमती मीनाक्षी शर्मा , नारायण मिश्रा ,विपुल पारेता  , राजकीय वृद्धाश्रम जागृति मंदिर समिति , कोटा द्वारा संचालित स्वामी विवेकनगर पहुंचकर , वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया , उन्हें सरकार की तरफ से , आवश्यक मुफ्त दवाएं वितरित कीं , स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के टिप्स सिखाये ,, वेक्सीनेट किया ,, ,, कोटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉक्टर जगदीश सोनी , वर्तमान में , कोटा की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं , वोह वृद्धों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर चिंतित हैं , और इसीलिए , कम्युनिटी बेस्ड , जांच परीक्षण व्यवस्था में,  उन्होंने राज्य सरकार के  निर्देशन पर , अलग अलग आशा सहयोगी और ऐ ऍन एम की टीमें बनाकर , अभियान चलाकर , स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम चलाये , सर्वेक्षण किया, डॉक्टर जगदीश सोनी के नेतृत्व में , कोटा चिकित्सा टीम , कम्युनिटी बेस्ड चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण , जाँच मामले में , रिकॉर्ड जांचे कर , जागरूकता कार्यक्रम में अव्वल रही हैं, ,  अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...