आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 सितंबर 2022

रावण दहन स्थल का लिया जायजा, सुरक्षा तैयारियां दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

 

रावण दहन स्थल का लिया जायजा, सुरक्षा तैयारियां दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
मेला समिति सदस्यों ने अधिकारियों के साथ मेला परिसर का किया निरीक्षण
कोटा, 24 सितंबर।
राष्ट्रीय मेला दशहरा 2022 की तैयारियों को लेकर मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, समिति सदस्य और अधिकारी शनिवार को भी मेला परिसर पहुंचे। जहां श्रीराम रंगमंच तथा विजयश्री रंगमंच पहुंचकर मेला उद्घाटन, रामलीला कार्यक्रम स्थल, रावण दहन स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रामलीला और उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और निर्देश दिए।
मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने कहा कि रावण दहन स्थल पर सुरक्षा तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए। विशेषकर कंकर मारने की रस्म के दौरान कोई दुर्घटना न हो। वहीं भीड़ के बीच में आतिशबाजी करते समय अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्थाएं करनी होगी। उन्होंने उद्घाटन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी निर्देश दिए। आयुक्त राजपाल सिंह और मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह ने भी मेला परिसर में विभिन्न तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान समिति सदस्य सोनू कुरैशी,
पवन मीणा, अनिल सुवालका, इसरार अहमद, एसई प्रेमशंकर शर्मा, एक्यू कुरैशी समेत निगमकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...