आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 सितंबर 2022

टेंपटेशन सेविंग क्लब के द्वारा डांडिया महोत्सव मनाया

 

टेंपटेशन सेविंग क्लब के द्वारा डांडिया महोत्सव मनाया
अब टेंपटेशन क्लब पहुंचा विदेश में,
क्लब में सिंगापुर से भी कई भारतीय महिलाएं जुड़ी
नेहा शर्मा एवं संगीता पिपलानी टेंपटेशन क्वीन घोषित की
कोटा। शहर के जाने-माने विख्यात एवं हाडोती के सबसे विश्वसनीय ज्वेलर्स अग्रवाल डायमंड द्वारा प्रायोजित टेंपटेशन लेडीज क्लब जो कि एक सेविंग क्लब है, जिसके माध्यम से महिलाएं मात्र ₹2000 में 20000 की गोल्ड की या डायमंड की ज्वेलरी अपने पसंद से ले सकती हैं।इसी कड़ी में टेंपटेशन क्लब के सदस्यों ने डांडिया महोत्सव शहर के निजी होटल में मनाया जिसके मुख्य अतिथि अग्रवाल डायमंड के चेयरमैन ओम जैन सर्राफ रहे।
टेंपटेशन लेडीज क्लब की चेयरपर्सन सुबाश्री जैन सर्राफ ने बताया कि नेहा शर्मा एवं संगीता पिपलानी को टेम्पटेशन क्वीन घोषित किया गया,इन दोनों को ताज पहनाकर और दुपट्टा पहना कर सम्मान किया।
प्रतियोगिता आरती शुक्ला एवं तृप्ति जैन को बेस्ट डांडिया ड्रेस पहनकर और और बढ़िया मेकअप एवं आकर्षक गहने पहन कर आने पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया!!
किरण जैन एवं मोनिका मित्तल को गेम्स में प्रथम आने पर पुरस्कार से नवाजा गया!!
सुबाश्री जैन सर्राफ ने आगे बताया कि टेंपटेशन लेडीज क्लब जरिया है महिलाओं को बचत करने का!
हम लोग इस क्लब के माध्यम से शहर की ही नहीं,आसपास के जैसे रावतभाटा,भवानी मंडी,डाबी,बूंदी,बारां, झालावाड़, झालरापाटन, गड़ेपान, मोडक,अंता, सांगोद,दिल्ली,मुंबई, बेंगलुरु,सिंगापुर,अन्य आसपास के क्षेत्रों से लेडीस इसमें भाग ले रही हैं।
टेंपटेशन क्लब की चेयरपर्सन सुबाश्री जैन सर्राफ ने बताया कि इस सेविंग क्लब में ऑनलाइन भी सदस्य बन सकते हैं, और फायदा उठा सकते हैं। अग्रवाल डायमंड इस टेंपटेशन क्लब को प्रायोजित कर उन महिलाओं को आगे लाने की कोशिश कर रहा है जो महिलाएं कभी माइक पर बोली नहीं है, उन महिलाओं को अपनी बात कहने का और बोलने का प्लेटफार्म दिया है।
टेंपटेशन क्लब में महिलाओं के जागरूकता के लिए उनके पर्सनल डेवलपमेंट में भी काम काम किया जाता है, और महिलाओं को टेंपटेशन क्लब की आयोजन में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाकर उनकी नॉलेज बढ़ाने का काम भी अग्रवाल डायमंड कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...