आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अगस्त 2022

राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा बैठक

 

राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की तैयारियां समय पर पूरी करें-जिला कलक्टर
कोटा 16 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई जिसमें 29 अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के आयोजन में ग्राम पंचायतवार तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे खेलों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी कराए जिससे युवाओं में खेलों के प्रति आकर्षण पैदा हो सकें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतवार टीमों का गठन कर ऑनलाईन पोर्टल पर सूचना अपडेट कराने के साथ खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायतवार खेल मैदान की उपलब्धता एवं विद्यालयों में खेल सामग्री का आंकलन कर पंजीकृत खिलाड़ियों से 20 अगस्त से ही खेलों का अभ्यास कराना शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से ग्राम पंचायतवार शारीरिक शिक्षकों की जिम्मेदारी तय कर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ग्राम पंचायतवार खेल मैदानों की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक खेलवार टीमों का गठन कर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, भामाशाह, गणमान्य नागरिकों का सहयोग लेकर समारोह पूर्वक खेल गतिविधियों के आयोजन की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिस प्रकार विद्यालय स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित किए जाते थे इसी प्रकार ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्रामीण ऑलम्पिक आयोजन में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर सामारोह पूर्वक कार्यक्रम करने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला परिषद ममता तिवाड़ी ने कहा कि प्रत्येक पंचायतवार सरकार के निर्देशों की पालना में टीमों का गठन कर उपलब्ध संसाधनों का समय पर आकलन करें। उन्होंने विद्यालयों में उपलब्ध खेल सामग्री के अतिरिक्त आवश्यकता के लिए सूची बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए जिससे भामाशाह, जन प्रतिनिधियों अथवा सीएसआर मद से सामग्री की उपलब्धता की जा सकें। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर चिन्हित विजेता टीम का चयन कर ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।
जिला खेल अधिकारी अजीज पठान ने प्रतियोगिता के आयोजन के समय की व्यवस्थाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 161 टीमों का गठन किया जा चुका है। ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों में ऑनलाईन पंजीयन का कार्य पूरा कर लिया गया है, शारीरिक शिक्षकों को खेलों के आयोजन के बारे में जारी दिशा निर्देशों से भी अवगत करा दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रदीप चौधरी ने ग्राम पंचायतवार विद्यालयों में खेल सामग्री एवं खेल मैदानों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी।
इन खेलों का होगा आयोजन-
राजीव गांधी ग्राीमण ऑलम्पिक खेलों में कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, खो-खो की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में चार-चार दिवस का समय निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से शुरू होंगी, ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 12 सितम्बर से तथा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितम्बर से शुरू होंगी। प्रथम दिवस कबड्डी एवं खो-खो, द्वितीय दिवस शूटिंग बॉल एवं टेनिस बॉल क्रिकेट तथा तृतीय दिवस हॉकी व वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
ये होगी समिति-
ग्राम पंचायत स्तर पर ऑलम्पिक खेलों के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें संयोजक ग्राम पंचायत सरपंच, सदस्य सचिव संबंधित राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सदस्य पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व शारीरिक शिक्षक होंगे। इसी तरह ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर भी समितियों का गठन किया गया है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
---00---
राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की मशाल 17 को पहुंचेगी कोटा
18 से 19 अगस्त को प्रत्येक ब्लॉक में निकाली जायेगी मशाल यात्रा
कोटा 16 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए जिले में 18 व 19 अगस्त को प्रत्येक उपखण्ड में मशाल यात्रा निकाली जायेगी।
जिला खेल अधिकारी अजीज पठान ने बताया कि ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की जागरूकता के लिए मशाल यात्रा निकाली जायेगी। बूंदी जिले से 17 अगस्त को मशाल कोटा पहुंचेगी, 18 अगस्त को खेल प्रशिक्षण केन्द्र से मुख्य अतिथि प्रातः 8 बजे मशाल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस मशाल यात्रा लाड़पुरा ब्लॉक में राउमावि ताथेड़ के लिए रवाना होगी, उसके बाद सुल्तानपुर ब्लॉक में दीगोद से जालिमपुरा होते हुए इटावा व सांय कोटा आयेगी। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को सांगोद में ब्लॉक में प्रातः 7ः30 बजे खजूरी, प्रातः 8ः30 बजे बालूहेड़ा, प्रातः 9ः30 बजे हिंगोनिया, प्रातः 10ः30 बजे कनवास, दोपहर 12 बजे मोरूकलां से रवाना होकर खैराबाद ब्लॉक में रवाना होगी। जहां सहरावदा से ढाबादेह से सुकेत होते हुए झालावाड़ जिले को रवाना होगी।
---00---
मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से जुड़वाएं
कोटा 16 अगस्त। मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपना मतदाता पहचान पत्र वोटर हेल्पलाईन एप या एनवीएसपी के माध्यम से आधार कार्ड से जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि मतदाता बीएलओ के माध्यम से भी अपना मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से जुड़वा सकते हैं।
---00---
जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 18 अगस्त को
कोटा 16 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में गुरूवार 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई की मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की जायेगी।
ये रहेगा जनसुनवाई का कार्यक्रम-
अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में जन सामान्य द्वारा प्रस्तुत परिवाद की रसीद दिया जाना तथा परिवाद की फॉटोकॉपी के पश्चात् संबंधित विभाग द्वारा परिवाद प्राप्त कर जवाब प्रस्तुत करना, प्रातः 11 से सांय 4 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त परिवाद की व्यक्तिगत सुनवाई तथा सांय 4 से 5 बजे तक जिला एवं उपखण्ड स्तर पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
---00---
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य आज लेंगे बैठक
कोटा 16 अगस्त। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग का तीन सदस्य दल बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगे।
सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई अजीत शर्मा ने बताया कि राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग का तीन सदस्य दल में भगवान नागा श्रीमति नुसरत नकवी एवं श्रीमति वंदना व्यास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे।
---00---
कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ किसान होंगे सम्मानित
कोटा 16 अगस्त। आत्मा योजना के तहत जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
परियोजना निदेशक आरके जैन ने बताया कि कृषि सुधार कार्यक्रम के तहत जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में कृषि से संबद्ध गतिविधियों जैसे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन व डेयरी, जैविक खेती तथा नवाचारी खेती में एक-एक किसान का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले की कुल पांच पंचायत समितियों में अधिकतम 25 प्रगतिशील कृषक पुरस्कृत हो सकेंगे। पंचायत समिति स्तर पर चयनित किसानों में से प्रत्येक गतिविधिवार दो किसान कुल 10 श्रेष्ठ किसानों को जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर के पुरस्कार के लिए जिला स्तर पर प्रथम स्तर के चयनित किसानो में से प्रत्येक गतिविधि के लिए दो-दो किसानों का चयन किया जायेगा। आत्मा योजना के तहत गत वर्षो में पुरस्कृत कृषक वर्ष 2022-23 के पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रूपये, जिला स्तर पर 25 हजार रूपये एवं राज्य स्तर पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदक कृषक अपना आवेदन विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में भरकर उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी मय सीडी एवं फोटो ग्राफ, प्रमाण-पत्र यदि कोई है, सहित कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि विस्तार सांगोद, जिला विस्तार अधिकारी सीएडी कोटा एवं सुल्तानपुर पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के माध्यम से उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन भिजवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित की गई है।
---00---
किसान अपनी फसल खराबे की 72 घंटे में दर्ज करा सकते हैं शिकायत
कोटा 16 अगस्त। जिले में निरन्तर वर्षा के कारण खेत में फसल प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए जिन किसानों द्वारा खरीफ फसल के तहत फसल बीमा करा रखा है, वह किसान 72 घंटे के अन्दर जिले की संसूचित बीमा कम्पनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. के टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर व कम्पनी के फार्ममित्र एप के माध्यम से खराबे की षिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उप निदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा ने बताया कि षिकायत दर्ज करने पर 72 घण्टे में किसान द्वारा पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो वह किसान सात दिवस में पूर्ण सूचना निर्धारित प्रपत्र में सम्बन्धित बीमा कम्पनी को आवष्यक रूप से उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए उपयोग में लिये जाने वाले प्रारूप का निर्धारित प्रपत्र जिले की संसूचित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों, कृषि विभाग के कार्मिकों एवं सम्बन्धित बैंक में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध है।
---00---
अग्निवीर सेना भर्ती के सफल आयोजन के लिए बैठक आज
कोटा 16 अगस्त। जिले में 1 नवम्बर से 14 नवम्बर 2022 तक 17 जिलों की अग्निवीर सेना भर्ती करवाई जायेगी जिसके सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार 17 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में सांय 4 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।
---00---
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 22 अगस्त को
कोटा 16 अगस्त। बीस सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में सोमवार 22 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...