आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2022

एक तरफ देश में एक दर्ज़ी की निर्मम हत्या करने की वोह मार्मिक धोखेबाज़ आतंकवाद की तस्वीर , ,जिसे शायराना अल्फ़ाज़ों में यूँ समझिये ,, मोत का सामान , खंजर ,, आस्तीन में छुपाकर वोह चोला , धोखे से , इंसानियत का सिलवाने आये थे

 एक तरफ देश में एक दर्ज़ी की निर्मम हत्या करने की वोह मार्मिक धोखेबाज़ आतंकवाद की तस्वीर , ,जिसे शायराना अल्फ़ाज़ों में यूँ समझिये ,,  मोत का  सामान , खंजर ,, आस्तीन में छुपाकर वोह चोला ,  धोखे से , इंसानियत का सिलवाने आये थे , ,दूसरी तरफ , देश की सद्भाविक , आवाज़ , हमारे शहर , हमारे हर गाँव में , हिन्दू भाई भी दर्ज़ी हैं , ,जो नमाज़ियों के लिए , मोहब्बत से टोपी बनाते है , ,जी हाँ दोस्तों , आज एक तरफ तो , देश के लिए शहीद होने वाले एक दर्ज़ी के पुत्र , परमवीर चक्र ,वीर अब्दुल हमीद का जन्म दिवस है , वही अब्दुल हमीद जिसने , देश के लिए मर मिटने के जज़्बे के साथ , दुश्मन देश पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ जंग लड़ी , उनके सैनिकों को मार गिराया , टेंक  टुकड़े टुकड़े कर दिए , और  भारत के लिए हँसते हँसते शहीद हो गये , , दूसरी तरफ , देश में अराजकता का माहौल बनाकर ,नफरत की हिंसा में, देश को धकेलने वालों की तस्वीर हैं , जो नापाक देश पाकिस्तान से , भारत में अराजकता फैलाने , हिंसा भड़काने , नफरत फैलाने की ट्रेनिंग लेकर आये थे , दोस्तों , कोई धर्म , कोई समाज , कोई समूह बुरा नहीं होता , कोई एक , कोई कुछ लोग बुरे हो सकते हैं , इसलिए हमें , परमवीर चक्र शहीद अब्दुल हमीद के जन्म  दिवस पर आज , शपथ लेना होगी , ,हम रहें ना रहें , हमारी सियासी पार्टियां रहें ना रहें , हमारे राजनेता की कुर्सियां बचें ना बचें , लेकिन हर क़ीमत पर , हमारे इस देश में ,प्यार होना चाहिए ,  मोहब्बत होना चाहिए ,, सद्भाव , होना चाहिए ,, मिलजुलकर देश को सुरक्षित रखने ,देश के लिए मर मिटने का जज़्बा होना चाहिए , तो आओ ,, परमवीर चक्र ,वीर  अब्दुल हमीद क़ौमी एकता सद्भाव मंच ,, के राष्ट्रिय अध्यक्ष अख्तर खान अकेला के साथ मिलकर,  इस देश के लिए मर मिटने , देश को हर हालत में, नफरतबाज़ों से बचाने , देश में सद्भाव का माहौल बनाने , देश के विकास की प्राथमिकता , देश में घुसे आतंकवादियों , नफरतबाज़ों के खिलाफ , मोहब्बत की मुहीम में , निष्पक्ष क़ानूनी कार्यवही की हम शपथ ले , चाहे , तबरेज़ ,हो ,चाहे अख़लाक़ हो , चाहे मुस्लिम समझ कर मार दिया जाने वाला भंवर लाल जैन हो , चाहे पहलु खान हो , , शम्भु रेगर का नृशंस कारनामा हो , रकबर हो , कन्हैय्या और इसके जैसे कितने भी लोग हो , उनकी हत्या करने वाले , जो कोई भी हों , जिस धर्म से भी हों ,  उनके खिलाफ हमें , जाति समाज से ऊपर उठकर , सियासी पार्टियों से लग होकर,  सिर्फ सिर्फ राष्ट्रहित में , अमन सुकून के हक़ में , आवाज़ उठाना होगी ऐसे दरिंदे चाहे किसी भी धर्म , मज़हब के हो , किसी भी पार्टी के समर्थक हों, उनके महिमा मंडन की जगह , उन्हें हर हाल में सज़ा मिले , फांसी की सज़ा मिले इसके संकल्प के साथ हमे देश , देश के अमन सुकून , देश की सरहदों को बचाने का संकल्प लेना ही होगा , अल्लाह मेरे मुल्क में अमन चेन , सुकून , भाईचारा , सद्भावना , प्यार , मोहब्बत , खुलूस पैदा कर , मेरे मुल्क की सरहदें , चीन ,  पकिस्तान ,, नेपाल ,तालिबानियों से , महफूज़ रख ,, मेरे इस देश में ,जो , सियासी बंदर बाँट , खरीद फरोख्त ,  उद्योगपतियों को रियायत , और गरीबों के साथ जो छीना झपटी का माहौल है , महंगाई , अराजकता के जो हालात हैं , उनसे सभी की हिफाज़त कर , नफरतबाज़ों के दिल दिमाग बदल कर उनमे कुर्सी की भूख , चाहत खत्म कर , ओरिजनल राष्ट्रवाद पैदा कर , ,आमीन , आमीन , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...