आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2022

पैगंबर पर टिप्पणी कर भाजपा से निलंबित नुपूर शर्मा को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनके बयान पर कड़ी फटकार लगाई है।

 

पैगंबर पर टिप्पणी कर भाजपा से निलंबित नुपूर शर्मा को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनके बयान पर कड़ी फटकार लगाई है।
कोर्ट ने नुपूर के बयानों को भड़काने वाला बताया और पूरे देश से माफी मांगने को कहा है। देश के सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि, उदयपुर की घटना उन्हीं के इस तरह के बयानों की वजह से हुई है। नुपूर शर्मा की ओर से पैगम्बर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। शर्मा की ट्रांसफर अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनकी टिप्पणी ने देश भर में लोगो की भावनाओं को भड़का दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा को कहा कि आपने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप अपने आप को अधिवक्ता कहती हैं, फिर भी ऐसा बयान दिया। कोर्ट ने कहा कि आपके बयान से देश का माहौल बिगड़ा है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौजूदा समय में देश में जो कुछ हो रहा इसके लिए आप जिम्मेदार हैं। कोर्ट ने कहा कि हमने डिबेट को देखा है, उसको भड़काने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा, वो और ज्यादा शर्मनाक है।
उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्होंने और उनकी हल्की जबान ने पूरे देश में आग लगा दी है। उनका ये गुस्सा इसी वजह से था। वो उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार हैं।
नुपूर शर्मा के अधिवक्ता ने जब उनकी क्षमायाचना और पैगंबर पर की गई टिप्पणियों को विनम्रता के साथ वापस लेने की दुहाई दी तो पीठ ने कहा कि वापस लेने में बहुत देर हो चुकी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी आड़े हाथों लिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर नूपुर के खिलाफ़ पहली एफआईआर दिल्ली में दर्ज हुई थी, तो उस पर क्या कार्रवाई हुई?
नूपुर शर्मा भाजपा की प्रवक्ता रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी का काफी विरोध हुआ। देश ही नहीं विदेश तक इस बयान की आंच पहुंची और अरब देशों जैसे कुवैत, यूएई, कतर समेत तमाम मुस्लिम देशों ने उनके बयान की आलोचना की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...