आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मई 2022

कार्यभार संभालने के बाद वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन पर , आज से अपना कामकाज शुरू कर दिया है

 कोटा में नव नियुक्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर   , नगर कोटा  बृजमोहन बैरवा ने  , कार्यभार संभालने के बाद वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन पर , आज से अपना कामकाज शुरू कर दिया है , ,  बहुमुखी प्रतिभा के धनी ,बृजमोहन बैरवा की कार्यशैली दूसरे लाटसाहब मिजाज़ वाले अधिकारीयों से अलग थलग होने ,से  प्रशासनिक  महकमे में इनकी अलग पहचान है , बृजमोहन बैरवा , शिकायत कर्ता ,, या उनके पास काम लेकर आये ज़रूरतमन्द के साथ ,,लाटसाहब वाला व्यवहार नहीं करते , वोह ओरिजनल लोकसेवक के व्यवहार के तहत , या तो तत्काल उसका काम कर देते है ,या फिर , नहीं होने वाले  काम के बारे में मजबूरी बताकर , उन्हें संतुष्ट कर देते है ,, 1 जनवरी 1968 को जन्मे बृजमोहन बैरवा एम ऐ करने के  बाद ,, राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर , उप जिला कलेक्टर बाड़मेर , , उपजिला कलेक्टर मांगरोल जिला बारां ,, उप जिला कलेक्टर बारां , उप जिला कलेक्टर अंता ,, उपजिला कलेक्टर राजसमंद ,, आयुक्त नगर पालिका राजसमंद ,, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर दण्डनायक ,,राजसमंद , रहने के बाद , बृजमोहन बैरवा का स्थानांतरण कोटा नगर दंडनायक पद पर स्थानानतरण हुआ ,, लेकिन इन्होने कार्यभार ग्रहण नहीं किया , और इन्हें बारा जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी  पद पर नियुक्त किया , गया , फिर इन्हें बारां ज़िले में ही अतिरिक्त कलेक्टर नियुक्त किया गया ,, विभिन्न पदों पर  बेदाग़ छवि , निर्विवाद प्रशासनिक समन्वय के साथ , बृजमोहन बैरवा की कार्यशैली ,,सभी को पसंद है, कार्यालय में ,पत्रावलियों की पेंडेंसी इन्हे पसंद नहीं ,, जो भी हो , तत्काल निस्तारण इनकी कार्यशैली की पहचान है, ,बृजमोहन बैरवा ,, प्रशासनिक कार्यों के साथ सामजिक सरोकार से भी ज़्यादा संबंध  रखते हैं , सरकारी योजनाओं का लाभ , सीधा , तत्काल हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे , यह इनकी प्राथमिकता रहती है , जबकि महिला सुरक्षा , शिक्षा ,जागरूकता को लेकर , बृजमोहन बैरवा चिंतित   रहकर  , महिला कल्याण , महिला सुरक्षा , शिक्षा को , प्राथमिक व्यवस्था समझकर कार्य करते हैं , अधिकारीयों और अधीनस्थों से इनका समन्वय लाजवाब हैं जबकि ,महत्वपूर्ण फैसलों के वक़्त यह दबंगाई से निर्भीक होकर   भी , प्रशासनिक फैसले भी लेते रहे हैं , ,सामप्रदायिक तनाव भड़काने , उत्पात मचाने वाले , और सियासी संरक्षण में क़ानूनी व्यवस्था के मखौल पर यह सख्त होकर , कार्यवाही करते , हैं , लोगों में साक्षरता के प्रति जागरूकता ,, बढे ,,क़ानून  बनी रहे ,, लोगों को इनके , इनके अधीनस्थों के कामकाज से परेशानी न हो , इसके लिए बृजमोहन बैरवा खास ध्यान रखते है , ,बारां में , बृजमोहन बैरवा ने , मतदान के प्रति ,, मतदाताओं को आकर्षित करने , सर्वाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया , और इस मौके पर चुनाव के वक़्त , आम मतदाताओं में बृजमोहन बैरवा द्वारा लिखित गीत काफी लोकप्रिय और उपयोगी साबित हुआ , ,कोरोना काल में ,,  हर वर्ग हर , समुदाय तक इन्होने मदद पहुंचाई , और अपने अनुभवों ,, हालातों की समीक्षा व्यवस्था के बाद , अलग अलग कविताओं में , सभी अनुभव सांझा किये ,,इनका कविता संग्रह , केक्टस के फूल ,आज भी प्रासंगिक नज़र आता है ,, जो प्रेरणादायक भी है , मनोरंजक भी है ,, ,बृजमोहन बैरवा का लम्बा प्रशासनिक अनुभव ,है  ,जो कोटा के लिए  उपयोगी साबित हो सकता है, इनके दो पुत्र है , एक पुत्र ,, मध्य्प्रदेश के सागर में , आई पी एस केंद्र में , एस पी हैं , ,जबकि दूसरा पुत्र , आई आई टी करके, दिल्ली में ,, भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तय्यारियों  में जुटा हैं , जिसकी मेहनत , लगन शीघ्र ही कामयाब होकर , वोह भी भारतीय  प्रशासनिक सेवा में चयनित होंगे ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...