आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 मई 2022

गहलोत सरकार ने आमजन के लिए ऐतिहासिक कार्य किये- डोटासरा

 

गहलोत सरकार ने आमजन के लिए ऐतिहासिक कार्य किये- डोटासरा
मुख्यमंत्री की चिरंजीवी योजना से आमजन को मिल रहा लाभ-परसादी लाल मीणा
मोदी सरकार शहीदों का अपमान कर,लोकतंत्र की हत्या कर रही है- रविन्द्र त्यागी
कोटा शहर कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू
कोटा 27 मई़़। कोटा में बूंदी रोड स्थित अग्रवाल रिसोर्ट में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शिरकत कर शिविर में पार्टी का ध्वज फहराकर,वंदे मातरम,राष्ट्रीय गान,दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पं जवालाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। शिविर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने शिविर में पधारे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,कोटा प्रभारी चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा,पीसीसी महासचिव कोटा प्रभारी जीआर खटाना,केश कला बोर्ड के चैयरमैन महेंद्र सिंह गहलोत का सूत की माला पहनाकर स्वागत किया प्रशक्षिण शिवर का संचालन शिवर प्रभारी गजेंद्र सिंह सांखला कर रहे थे।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन मे कहा कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य यह है कांग्रेस शासन काल की सरकारों ने देश हित आमजन के लिए क्या कार्य एवं उनकी क्या क्या उपलब्धियां रही ओर वर्तमान गहलोत सरकार ने आमजन के लिये किये गए कार्यो को वार्ड,बूथ स्तर तक पहुचाने और कांग्रेस पार्टी का योगदान जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्रशक्षिण शिवरो का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वर्तमान में झूठी,मक्कार,नकारा,धोखेबाज मोदी सरकार की कारगुज़रियो को जन जन तक पहुचाये उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्र में रही कांग्रेस सरकारों ने वैष्विक महामारियों से निपटने के लिये 300 करोड़ का अलग से बजट दिया लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना जैसी महमारी से निपटने के लिए न तो कोई अलग से बजट दिया और ना ही फ्री वैक्सीन की लेकिन गहलोत सरकार ने तीन हजार करोड़ का कोरोना फ्री वेक्सीन की घोषणा करके मोदी सरकार को विवश कर दिया डोटासरा ने कहा कि 2014 में मोदी जी उनकी सरकार आने से पूर्व जनता से प्रतिवर्ष 2 करोड़ शिक्षित बेरोजगारों नोकरी देने का झूठा वादा किया मैं आज मोदी सरकार से पूछना चाहता हूँ कि 8 वर्ष में 16 करोड़ नोकरियो के वादों का क्या हुआ उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को शिविर से प्रशिक्षण लेकर गली,मोहल्ले, दादी दादी में जाकर मोदी सरकार के सभी झूठे वादों उजागर करे ओर गहलोत सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक लेजाकर उनका पूरा पूरा लाभ दिलाने का आव्हान किया।
चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार ने चिरंजीवी योजना में 10 लाख तक कि दवा फ्री करके आमजन को लाभ मिल रहा है सरकार ने 20 हजार तक की केंसर जैसी जांचे सरकार ने फ्री कर रखी है मोदी सरकार झूठ के सहारे जायद दिनों तक चलने वाली नही है कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाये।
पीसीसी महासचिव जी आर खटाना ने भी सभी कांग्रेस जनो से गहलोत सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुचाने के लिए कार्यकर्ताओ से कहा।
शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार आये दिन एक नया झूठ तैयार कर जनता को गुमराह कर रही है उनके पास जनता को औऱ वेवखूफ बंनाने के लिए कुछ बचा नही है अपनी नाकामियों पर्दा डालने के लिए अब धर्म की राजनीति कर आपस मे लड़ाने,शांति सदभाव विगाड़ने का काम कर रही है कांग्रेस जनो से अपील है इनके झूठ को और अपनी सरकार की उप्लब्दियों को जन जन पहुँचाये।उन्होंने कहा मोदी सरकार शहीदो का अपमान करने में कोई कसर नही छोड़ रही है हमे उनके कारनामो को जनता के बीच लेजाकर बताना है उक्त जानकारी देते हुए महासचिव डॉ विजय सोनी ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण पीसीसी से प्रोफेसर डॉ सीपी यादव,श्याम सुंदर पुरोहित ने दिया
शिविर में प्रमुख रूप से खादी ग्राम उधोग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित धारीवाल,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पं गोविंद शर्मा,पूर्व पीसीसी सचिव डॉ जफर मोहम्मद,पीसीसी सचिव राखी गौतम,पूर्व विधायका पूनम गोयल,पूर्व पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना, पी सी सी सदस्य एडवोकेट अख़्तर खान अकेला, मौलाना फजले हक़, नसरुद्दीन अंसारी, नईमुद्दीन गुड्डू, आयना महक, , सलीना शेरी, महापौर मंजू मेहरा,महापौर राजीव अग्रवाल,उप महापौर पवन मीणा, उप महापौर शोनू कुरेशी,सं महासचिव रामेश्वर सुवालका,जिला महासचिव डॉ विजय सोनी,अनिल अरोड़ा,जय यादव,हिमांशू शर्मा,नीरज शर्मा,युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू,ब्लॉक अध्यक्ष राजीव आचार्य,संदीप भाटिया,ललित चितोड़ा,पं लालचंद शर्मा,सुभाष सैनिक, सैनिक,विजय गुप्ता,महेंद्र शर्मा ,प्रमोद त्रिपाठी,हेमंत चतुर्वेदी,कपिल अग्रवाल,अनुराग गौतम समस्त पार्षद गण सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...