आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मई 2022

किसी अधिकारी का अपने क्षेत्र से ट्रांसफर होने पर कार्यलय से सम्बंदित लोग उनका विदाई समारोह करते है

 

किसी अधिकारी का अपने क्षेत्र से ट्रांसफर होने पर कार्यलय से सम्बंदित लोग उनका विदाई समारोह करते है और कभी कभी किसी किसी क्षेत्र में ऐसे अधिकारी लग जाते है जिनका ट्रांसफर होने पर विभाग वाले भी सोचते है चलो अच्छा हुआ चला गया अपने क्षेत्र में विभाग में कोई पहचान भी आप ने नही छोड़ी तो आपने उस विभाग में शायद पैसा जरूर कमाया होगा पर मान संम्मान नही पर विगत 7 -8 साल से जिन्हें में देख रहा हु और जिनका मेरे पर विशेष प्रेम स्नेह रहा है श्री राजेश डागा जी वर्तमान में एसडीएम कनवास जिनके पास कोटा नगर निगम, यूआईटी, भवानीमंडी, व रामगंजमंडी का एसडीएम का चार्ज रहा है डागा साहब जहाँ भी रहे वहाँ के स्टॉप व वहाँ की जनता ने उनके कार्यो की बहुत प्रंशसा की है जैसे वहाँ के लोगो जरा सी पता चलता था कि साहब का ट्रांसफर हो सकता है वहाँ की जनता राजनेतिक क्षेत्र के लोग उन्हें रोकने के प्रयास में लग जाया करते थे कोटा नगर निगम में रहे तो जब उनका ट्रांसफर यूआईटी हुआ था मानो नगर निगम का स्टाफ में काफी दुख था लेकिन सरकारी महकमे में ट्रांसफर होता रहेता है पर नगर निगम में बड़े स्तर इतना जोरदार विदाई का कार्यक्रम रखा उसी प्रकार भवानीमंडी में भी जोरदार विदाई समारोह रखा इसी प्रकार कनवास के साथ साथ रामगंजमंडी का एसडीएम का अतिरिक्त चार्ज भी डागा साहब के पास था अभी वर्तमान आई आरएसएस की लिस्ट में रामगंजमंडी में नए एसडीएम लगाए जाने के बाद वहां की जनता ने भी इतना शानदार विदाई समारोह रखा कि शायद रामगंजमंडी में शायद कभी किसी अधिकारी का रखा होगा ।
अपने नाम व काम से अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले एसडीएम श्री राजेश डागा जी के रामगंजमंडी में विदाई समारोह की तस्वीर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...