आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मई 2022

शोध शुरू करते ही शोध पत्र लिखना शुरु करें

 

शोध शुरू करते ही शोध पत्र लिखना शुरु करें
कोटा19 मई। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हरीश शर्मा ने कहा कि जब हम किसी भी विषय पर शोध करना शुरू करते हैं तो हमें विभिन्न आइडियाज पर शोध पत्र लिखना शुरू कर देना चाहिए, इस बात का इंतजार नहीं करें की शोध कार्य पूरा होगा तब मैं शोध पत्र लिखूंगा।
डॉ हरीश गुरुवार को कोटा विश्वविद्यालय कोटा में विज्ञान संचार पर चल रही कार्यशाला के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में प्रतिभगियों को सम्बोधित कर रहे थे। भोजन अवकाश से पहले हुए एक तकनीकी सत्र में आयुर्वेद के प्रोफेसर डॉ नित्यानंद ने इंसान की जीवनशैली को आयुर्वेद के अनुसार स्पस्ट किया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, इसे अब सम्पूर्ण दुनिया अपना रही है। एक अन्य सत्र में अमित द्विवेदी ने म्यूजिकल योग प्रस्तुत किया। आधा घन्टे के अपने कार्यक्रम में उन्होंने प्रतिभागियों को खासा प्रभावित किया।
प्रारम्भ में कार्यशाला संयोजक तरुण कुमार जैन ने प्रतिभागियों से विज्ञान संचार की विभिन्न तकनीकियों पर चर्चा की। शुक्रवार को भोजन से पूर्व एक सत्र में डॉ वी इन भावे ग्राउंड वाटर कंजर्वेशन पर अपना व्याख्यान देंगे। फिर कोटा थर्मल पावर स्टेशन का भृमण कराया जाएगा। दोपहर बाद कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा के एएसपी पारस जैन होंगे। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...