आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 मार्च 2022

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मौलाना फज़ले हक़ क़ादरी, या फिर विधायक वाजिब अली में से कोई एक बनेंगे

 राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मौलाना फज़ले हक़ क़ादरी, या फिर विधायक वाजिब अली में से कोई एक बनेंगे, हाल ही में राजस्थान सरकार ने हसन महमूद क़ासमी, सलीम सोढा, सऊद सईदी, मोहम्मद अतीक, लाल मोहम्मद , असरार कुरेशी,हाजी रहमतुल्ला क़ासमी को मदरसा बोर्ड सदस्य नियुक्त किया है , लेकिन मदरसा बोर्ड क़ानून के तहत एक चेयरमेन, ग्यारह सरकारी पदासीन पढ़ें सदस्य, 7 मदरसों के पदाधिकारी सदस्य, 4 समाज सेवक, एक , एक अरबी, फारसी के जानकार, कुल 25 सदस्य चेयरमेन सहित बनेंगे , विधिक व्यवस्था के तहत यह नियुक्ति सरकार अधिसूचना जारी करके ही करेगी,,वैसे कुछ नियुक्त लोगोंकी ओहदेदारी पर कानूनी योग्यता को लेकर सवाल खड़े होने की पूरी सम्भावना है, मामला हाईकोर्ट भी जा सकता है, इसलिए सरकार, विधि परामर्श से ही सावधानीपूर्वक काम ले रही है, वाजिब अली शिक्षाविद है जबकि मौलाना फज़ले हक़ के पास मदरसा बोर्ड चेयरमेन का पुराना अनुभव है, वोह मदरसे के चेयरमेन भी है और मान्यता प्राप्त डिग्रीधारी मौलाना भी हैं, अख़्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...