हाड़ौती केसरी कुश्ती व रानी लक्ष्मी बाई दंगल सम्पन्न
कुणाल बना हाड़ौती केसरी एवं इशिता राठौर बनी रानी लष्मी बाई
......
प्रति वर्ष की भांति महाशिवरात्रि के पर्व पर गुरु नाथूलाल पहलवान एवं कार्यक्रम संयोजक अजयसिंह बबलू बना ने बताया कि मंगलेश्वर व्यायामशाला छावनी में कुश्ती दंगल आयोजित किया गया।
कुश्ती की प्रारम्भ में गोदावरी धाम के महंत शैलेन्द्र जी भार्गव ने अखाड़े के पूजन किया । उदघाटन सत्र के कोटा दक्षिण विधायक संदीप जी शर्मा ने अध्यक्षता की एवं अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक अंकित जी जैन व जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंद्र कुमार दत्ता रहे।
कुश्ती सुबह 11 बजे से सायंकाल 7 बजे तक चली जिसमे 250 पहलवानो ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया,
दोपहर के सत्र में एडी. एस.पी. भागवत सिंह जी हिंगड़, भा.ज.पा. के शहर अध्यक्ष रामबाबू सोनी, राजेश कृष्ण बिरला विकास शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य मजीद जी कमांडो, मारुति सुजीकी के प्रेम जी भाटिया, विशिष्ट अतिथि रहे।
समापन सत्र में कांग्रेस के नेता पंकज मेहता, गोविंद जी शर्मा, डॉक्टर दुर्गाशंकर सैनी, मंगलेश्वर व्यायाम शाला के गुरु नाथूलाल पहलवान व अध्यक्ष नरेंद्र जी मेघवाल ने बताया कि विभिन्न भार वर्ग के विजेता पहलवान निम्न प्रकार से रहे
हाड़ौती केसरी खिताब विजेता कुणाल पंवार एवं उपविजेता सौरभ टांक रहे।
रानी लछमी बाई विजेता इशिता राठौर एवं उपविजेता बिन्तोष योगी रही।
परिणाम:- बालिका वर्ग :-
20 किलोग्राम परी शर्मा कैथून प्रथम डुग्गु द्वितीय
25 kg माही कश्यप प्रथम
रुपाली कंवर द्वितीय
30 kg तानिया राठौर प्रथम
नंदनी सेन कैथून
35 kg आयुषी सुमन प्रथम
भार्गवी सूर्यवंशी द्वितीय
40 kg शिवानी गोचर प्रथम
पालक गोयल द्वितीय
45 kg मेहनाज खान प्रथम
काजल नागर द्वितीय
50 kg हर्षिता सुमन प्रथम
खुशी राठौर
55 kg दीक्षा प्रथम
बिन्तोष योगी द्वितीय
60 kg इशिता राठौर प्रथम
कविता नायक द्वितीय
पु. वर्ग
20 kg यथार्थ सुमन प्रथम
वंश द्वितीय
25 kg निखिल प्रथम
आदित्य गिरी द्वितीय
30 kg दीपक प्रथम
विकास मीणा द्वितीय
35 kg ओम प्रकाश प्रथम
विशेष द्वितीय
40 kg मनीष गुजर
रुद्र शर्मा द्वितीय
45 kg अजय कहार
नवीन द्वितीय
50 kg हिमांशु प्रजापति
हेमंत द्वितीय
55 kg दीपक गुजर
मोहित द्वितीय
60 kg राहुल प्रथम
विष्णु प्रजापत द्वितीय
65 शिव प्रकाश गुजर,
जुबेर अली
कुश्तियों का संचालन जिला कुश्ती संघ के इंद्र कुमार दत्ता , देव किशन गुर्जर, फूलचंद गुजर, पी.टी.आई- मीना सुमन, जमुनालाल गुर्जर, भानु प्रताप ने किया इस अवसर पर हाड़ौती के 100 अतिथि गुरुजनो का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)