आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मार्च 2022

राजस्थान कल्याण बोर्ड चेयरमेन राज्य मंत्री दर्जा , बहन अर्चना शर्मा ,, शुक्रवार 4 मार्च को ,, विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी

 राजस्थान कल्याण बोर्ड चेयरमेन राज्य मंत्री दर्जा , बहन अर्चना शर्मा ,, शुक्रवार 4 मार्च को ,, विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी ,, अर्चना शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर , पूजा अर्चना के साथ , राजस्थान के ज़रूरतमन्द , पीड़ित लोगों की कल्याणयोजनओं की व्यवस्थाएं देखेंगी , , श्रीमती अर्चना शर्मा , पूर्व में ही समाजसेवी संस्थाओं से जुडी है , वोह रोटेरियन भी हैं , उनके पति सोमेश शर्मा के साथ , वोह रोटरी संस्था सहित , दर्जनों समाजसेवी कार्य्रकमों में नियमित हिस्सेदार रहती हैं ,जबकि  कांग्रेस की कुशल प्रवक्ता , सक्रिय नेतृत्व के चलते उन्होंने समाज की ज़मीनी हक़ीक़त को नज़दीक से देखा है , और इसीलिए , समाजकल्याण बोर्ड के चेयरमेन का पद उनके लिए सर्वाधिक उपयुक्त है , वोह सामाजिक कल्याण , महिला कल्याण , क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने की जुस्तजू के साथ , इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए वचनबद्ध है , ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गांधीवादी कल्चर , समस्याओं के समाधान के प्रति उनकी संवेदनशीलता की भावनाओं के अनुरूप वोह अपने इस पद पर कर्तव्यबद्ध होकर ,तत्काल लोगों की मददगार बन सकें ,, कांग्रेस की पूर्व  प्रदेश उपाध्यक्ष , पूर्व  मीडिया चेयरपर्सन , मुखर प्रवक्ता ,डॉक्टर अर्चना शर्मा ,, जिनकी आत्मा में कांग्रेस बसती  ,है ,, जो हर रोज़ , हर पल ,हर क्षण , कांग्रेस और कांग्रेस की नीतियों ,सिद्धांतों को जीती हैं  ,,जो कांग्रेस की रीती ,नीतियों के लिए ,हर रोज़ प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पर ,सड़कों पर ,एक जांबाज़ वीरांगना बनकर ,भाजपा को हर ,मुद्दे हर बहस में पटखनी देकर  ,आयना दिखाती नज़र आती है ,बहुमुखी प्रतिभा की धनि ,ऐसी वीरांगना ,, मेरी बहन अर्चना शर्मा रोज़ सुबह नियमित कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश  अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा , के निर्देशों पर ,प्रेस ब्रीफिंग से जुड़ जाती ,है जबकि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की सफल सरकार संचालन नीतियों का आम लोगों के बीच ,प्रचार प्रसार करती नज़र आती है ,, सत्ता और संगठन  के बीच बहन अर्चना शर्मा एक बहतर कामयाब समन्वयक भी है ,यह देश के लिए लड़ती ,है ,देश के लोगों के लिए लड़ती ,है महिलाओं के स्वाभिमान , मान , सम्मान के संरक्षण के लिए रोज़ संघर्ष करती है ,, ,,अभी हाल ही में कोरोना संक्रमण संकट में ,डॉक्टर अर्चना शर्मा ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री कोष में ,,पांच लाख रूपये की सहायता राशि तो दी ही सही , लेकिन इनके मालवीयनगर जयपुर सहित सभी इलाक़ों में  जहाँ जहाँ इन्हे सुचना मिली  ,तुरतं लोगों को राहत सामग्री लगातार पहुंचाई जाती ,रही ,सेनेटाइजर , मास्क , खाने के पैकेट ,, चिकित्सा मदद सहित हर तरह की मदद इनके नेतृत्व में पहुंचाई गयी है ,, देश भर में नफरत के माहौल को मोहब्बत के माहौल में बदलकर ,  राष्ट्रव्यापी क़ौमी एकता कार्यक्रम के तहत ,डॉक्टर अर्चना शर्मा ,राजधानी जयपुर सहित पुरे राजस्थान  में क़ौमी सद्भावना कार्य्रकम ,सेमिनार आयोजित कर इस काम को अंजाम दे रही ,है , टी वी ,न्यूज़ चेनल्स पर ,पत्रकार वार्ताओं में ,, एक  इन्नोसेंट , मासूम सा खूबसूरत चेहरा ,, चेहरे पर कांग्रेस की वफ़ादारी  की एक ज़िम्मेदारी ,, भरोसा ,,दिल में  राष्ट्रीयता का जज़्बा , गरीबों का दर्द ,वर्तमान केंद्रीय अव्यवस्थित हालातों के प्रति नाराज़गी साफ झलकती है ,कठोर से कठोर अलफ़ाज़ ,,इनका विरोध ,,जब इनकी ज़ुबान से निकलता ,है तो मीठी ,मधुर आवाज़ ,,बातचीत में सिलसिलेवार रवानगी ,, तथ्य ,साक्ष्य ,से सामने कितना ही बढ़ा वक्ता ,कितना ही बढ़ा प्रवक्ता विरोध में बैठा हो ,, वोह लाजवाब हो जाता ,,है,, बेबसी सी उस विरोधी  चेहरे पर साफ़  झलकती , नज़र आ जाती है , ऐसे लोग कई बार ,,लाजवाब होकर , इनके ,सामने खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे जैसी कहावत चरितार्थ करते नज़र आये ,है ,बहन अर्चना शर्मा  का जन्म 17 दिसम्बर 1972 को विराटनगर जयपुर में देश के लिए मर मिटने का जज़्बा रखने वाले श्री एम एस पारीक जो बाद  में आई पी एस भी रहे उनके यहाँ हुआ ,, राष्ट्र प्रेम , क़ौमी सद्भावना के , शैक्षणिक माहौल में इनकी  परवरिश रही ,, पहले यह सेंट एंजिला सोफिया स्कूल में हायर  सेकेंडरी तक रहीं ,,   स्कूली शिक्षा के वक़्त ,ही ,अर्चना शर्मा , वाद विवाद प्रतियोगिताओं सहित , कई कार्य्रकमों में ,पुरस्कार प्राप्त कर चुकी  थी ,,वोह प्रतिभावान ,थी,  लेकिन दूसरों की मदद का जज़्बा ,,शोषण ,उत्पीड़न ,ना इंसाफ़ी के खिलाफ संघर्ष ,संघर्षशील लोगों का नेतृत्व , उनकी सेवा करना इनकी प्राथमिकता ,थी, यही ,  इनका शोक रहा ,, अर्चना शर्मा ने ग्रेजुएशन ,  फिर पोस्ट ग्रेजुएशन ,फिर मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी के बाद जनसंख्या शिक्षा विषय पर ,, डॉक्टरेट  की उपाधि  हांसिल  की , इन्हे इस डोक्ट्रेट  शोध पत्र को  साल्ज़बर्ग  सेमीनार सेशन ऑस्ट्रिया 417 वागी मिरियम कॉलेज क्वेंज़न सिटी फिलीपींस में पढ़ने का मौक़ा मिला ,,डॉक्टर अर्चना  शर्मा महात्मा गांधी के सिद्धांतों ,कांग्रेस की रीती , नीतियों से प्रभावित रही , इनका विवाह राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ ,अध्यक्ष तेज़ तर्रार क्रन्तिकारी प्रवक्ता ,सोमेंद्र शर्मा से हुई ,जो  प्रख्यात आचार्य धर्मेंद्र स्वामी के सुपुत्र है ,, ख़ुशक़िस्मत है हमारी बहन डॉक्टर अर्चना शर्मा , जिन्हे एक पति के रूप में सच्चे दोस्त ,मार्गदर्शक , अपने हिस्से के नेतृत्व की क़ुर्बानी देने वाले ,निति निर्णायक के रूप में भाई सोमेंद्र जी मिले ,,डॉक्टर अर्चना खुद शोध ग्रन्थ लिखकर ,डॉक्टर बनी है ,इनकी बढ़ी पुत्री जयपुर एस एम ऐस में कुशल चिकित्सक के रूप में कार्यरत ,है जबकि पुत्र अभी अपने मुस्तक़बिल को लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है ,, बहुमुखी प्रतिभा की धनी , बहन अर्चना शर्मा कई समाजसेवी संस्थाओं से जुडी है ,, यह वर्ष 2000 से रोटरी इंटरनेशन की सक्रिय सदस्य रहकर सेवा कार्यों से जुडी है ,,डॉक्टर अर्चना रोटरी क्लब में सहायक राज्यपाल  , अध्यक्ष ,प्रशिक्षण नेतृत्व टीम लीडर ,, रिसोर्स ग्रुप एडवाइज़र सहित कई महत्वपूर्ण  पदों पर सेवाकार्यों से जुडी है ,, अर्चना शर्मा ,जयपुर नगर निगम में दो बार कॉर्पोरेटर ,, नगर निगम जयपुर की प्रतिपक्ष नेता रही है ,, जबकि जयपुर जिला योजना समिति  की निर्वाचित सदस्य भी रही हैं , डॉक्टर अर्चना शर्मा अलग अलग विश्वविधायलयों में युवा ,, महिलाओं  की राजनीतिक ,, सामजिक ,आर्थिक , आपराधिक व्यवस्थाओं पर कई सेमिनारों में विशेष वक्ता रही है ,,, अर्चना शर्मा जयपुर में विविधताओं में एकता के रंग भरने के ,लिए जहाँ ,,हिन्दू ,मुस्लिम , ,सिक्ख ,, ईसाई ,., बौद्ध के बीच सर्व समाज एकता के लिए काम कर रही हैं ,जबकि जयपुर की विरासत ,, जयपुर की संस्कृति ,,खेलकूद ,,को जीवित रखने के ,लिए कभी पतंग प्रतियोगिता ,,तो कबड्डी प्रतियोगिता ,,कभी क्रिकेट ,कभी गुल्ली डंडा ,,,सहित सभी तरह की परम्परागत प्रतियोगिताओं की आयोजक करती रही  हैं ,  ,,, ,अर्चना शर्मा वर्तमान हालातों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ,,उन्हें हर तरह की ,,हिंसा ,ना इंसाफ़ी से बचाकर ,,इंसाफ दिलाने के लिए ,राजस्थान भर में हर जिलेवार ,क़स्बा स्तर  पर विशेषज्ञ स्टडी ,कर ,उसके समाधान के प्रयासों में लगी ,रही हैं ,,,अर्चना शर्मा एक बेहतर ,,प्रवक्ता ,कुशल नेतृत्व ,,वफादार कांग्रेस विचारक ,,,सत्ता संगठन की  समन्वयक है , ,,और अब श्रीमती अर्चना शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , उन्हें राजस्थान के हर समाज का हमदर्द बनाकर , उनकी कल्याणकारी व्यवस्थाओं का ज़िम्मा देकर , उन्हें समाजकल्याण बोर्ड का चेयरमेन की ज़िम्मेदारी दी है , इंशा अल्लाह बहन अर्चना शर्मा , राजस्थान के हर वर्ग , हर समाज , हर उम्र से जुड़े लोगों की कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियानवयन को लेकर , दिन रात मेहनत कर , उन्हें राहत दिलवाएंगी , राजस्थान में बच्चों में आदतन भिक्षावृत्ति , एक रोज़गार के रूप में भिक्षा के कारोबार , को रुकवाएंगी , जबकि वृद्ध कल्याण , महिला कल्याण ,दलित , पीड़ित , शोषित , अल्पसंख्यक ,अन्य पिछड़ावर्ग सहित हर वर्ग के हर आयु के , बेटे , बेटियों , युवा , बुज़ुर्गों सभी की कल्याण व्यवस्थाओं की निगरानी कर , उन्हें राजस्थान के गांधी , राजस्थान में विकास की आंधी अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप , विकसित करेंगी , अपने पैरों पर खड़ा करेंगी , शिक्षा का माहौल देंगी , स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ेंगी , स्वरोजगार प्रशिक्षण दिलवाएंगी और , इनकी जो संस्थाएं रही हैं , जिसमे रोटरी इंटरनेशनल वगेरा जैसी संस्थाएं है , ऐसी सभी संस्थाओं से , दलित , पीड़ित ,  पिछड़े , विकलांग , वृद्ध , युवा सहित हर वर्ग के लिए , आर्थिक मदद भी करवायेगी ,, बहन अर्चना शर्मा को , उनकी इस नयी ज़िम्मेदारी के लिए बधाई , मुबारकबाद , , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...