आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 फ़रवरी 2022

मोदी जी , योगी जी , अमित शाह जी रहम करो इस देश पर , इस देश के युवाओं को कुर्सी बचाने के लिए नफरत के ज़हर में मत धकेलो

 मोदी जी , योगी जी , अमित शाह जी रहम करो इस देश पर , इस देश के युवाओं को कुर्सी बचाने के लिए नफरत के ज़हर में मत धकेलो ,, , मिडिया कर्मियों , ज़रा से फायदे , तुम्हारी रोज़ी , रोटी , ज़रा से पुरस्कारों के लिए तुम इस देश को बर्बाद होने से बचालो , देश में जो कुछ ओरिजनल है, उस तस्वीर को आम जनता को दिखा दो , प्लीज़ इस देश को इस नफरत के माहौल से बाहर निकालो , भूख , गरीबी , रोज़गार , महंगाई , भ्रष्टाचार ,,राष्ट्रिय ,एकता  , चीन और दूसरे देशों से सुरक्षा के मुद्दों पर अपना वोट का आधार बनाओ , छद्म राष्ट्रवादों से इस देश को बचाओं , इन मुद्दों पर जो ज़रूरी है , उन्हें ही बिना भटकाव के चुनाव का आधार बनाये ,, ,,
यह मेरा भारत महान है , यह सारे जहाँ से अच्छा मेरा हिंदुस्तान है , यहां , जय श्रीराम भी है , तो अल्लाह हू अकबर भी है ,  यहां सत्सिरी अकाल भी है , तो जय जिनेन्द्र भी है , तो जय जीसस भी है ,, यहां बोध भी है , लेकिन मेरे इस देश की यह तस्वीर जिसमे , छात्रों का वोह गट , जो मासूम है , जो पढ़ने के लिए , अपना मुस्तक़बिल बनाने के लिए स्कूल कॉलेज गए है ,, वोह भगवदारी बनते है , कॉलेज , स्कूल ,में  जय श्रीराम के नारे के नाम पर शक्ति प्रदर्शन कहो ,, या फिर कुछ और लेकिन अपनी  पढ़ाई छोड़कर , वोह , जयश्रीराम के नारे लगाते हुए , हिजाब में आयी एक स्कूटी सवार उन्ही की कॉलेज की एक लड़की को , अकेली लड़की को देखकर , जय श्रीराम के नारे लगाते हुए घेर लेते है , मर्यादा   पुरुषोत्तम राम , जो सीता माता की रक्षा के लिए , श्रीलंका जला कर राख कर देते हैं, उन्ही का नाम लेकर , एक निहत्थी महिला , अकेली महिला , को घेर कर झुण्ड बनाकर यह सब करना , यह श्रीराम की शिक्षा नहीं , उसका मुक़ाबला अकेली लड़की , अल्लाह , हो अकबर से करती ,है  ,, सवाल जय ,श्रीराम  ,अल्लाह हो अकबर का नहीं , सभी को अपना अपना धर्म मुबारक हो, अपने धर्म की सभी को संवैधानिक आज़ादी है , लेकिन आज की राजनीति , आज के प्रधानमंत्री , आज के गृहमंत्री , आज के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री , सिर्फ कुर्सी से चिपके रहने के लिए,  युवाओं को बेरोज़गारी , गरीबी  , तरक़्क़ी , शिक्षा , सामाजिक शांति , एक दूसरे की मदद के जज़्बे से अलग थलग कर , सिर्फ हिन्दू , और मुसलमान में बाँट देना चाहते है , यह लोग चाहते है , के युवा वर्ग नफरत की आग में जलता रहे , एक दूसरे के खिलाफ जंग लड़ता रहे , और ,भूख  गरीबी , महंगाई , विकास , सामजिक सुरक्षा , तरक़्क़ी की बात कहना तो दूर सोचे भी नहीं , यह वोह लोग है , जो देश को तरक़्क़ी दे नहीं दे सकते , देश के किसानों को , उनका मूल्य नहीं दे सकते , आम आदमी को तो क्या खुद भी खुद के लिए सुरक्षा नहीं ले सकते , बेरोज़गारों को रोज़गार नहीं दे सकते, , महंगाई को नियंत्रित नहीं कर सकते , चीन को सबक़ नहीं सिखा सकते , मज़दूरों को रोज़गार नहीं दे सकते , भूखे को रोटी नहीं दे सकते , नौजवानों को , सस्ती शिक्षा नहीं दे सकते , बीमारों को , मुफ्त चिकित्सा नहीं दे सकते ,, तेज़ी से बढ़ रही दवाइयां , ज़रूरी खाद्य पदार्थों ,, गैस , पेट्रोल , डीज़ल , के टेक्स बढ़ते हुए भावों को रोक नहीं सकते , यह जानते  हैं , देश का युवा अगर ,. जाग गया ,अगर नफरत के जंजाल से निकल कर ,देश की  ज़रूरतों , देश की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाने लगा , तो यक़ीनन , सरकार धड़ाम से ज़मीन पर होगी ,, फिर इनकी पार्टी को लोग ढूंढते रह जाएंगे ,, इसीलिए यह लोग , इन युवाओं को , ऐसे सभी ज़रुरी जीवंत मुद्दों से भटकाने के लिए ,, मज़हबी नफरत , के नाम पर , युवाओं को भी नफरत का एडिक्ट , बना रहे है ,ताकि युवा , बेरोज़गारी के खिलाफ आवाज़ ना उठाये , रोटी , रोज़ी , महँगाइ ,, अराजकता की बात ना करे ,, लेकिन देश टूट रहा है ,देश  पिछड़ रहा है ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस देश की जो साख महात्मा गाँधी ने बनाई , उस साख को यह लोग मिटटी में मिला रहे है , आने वाले हिंदुस्तान के युवाओं को , नफरत का एडिक्ट बनाकर , भारत का मुस्तक़बिल मटियामेट कर रहे है , ऐसे सभी लोगों से सावधान होने की ज़रूरत है , धर्म मज़हब से ऊपर उठकर, छदम राष्ट्रवाद , राजनीतिक राष्ट्रवाद , से ऊपर उठकर , ओरिजनल राष्ट्रवाद के बारे में सोचने की ज़रूरत है , क्योंकि देश रहेगा , तो हम रहेंगे, हम हिन्दू रहेंगे , हम मुसलमान रहेंगे , हम सिख रखेंगे , हम ईसाई ,, जैन , बौद्ध रहेंगे ,, ,,
, पत्रकार साक्षी जोशी  इस मामले में जो सोचती है , जो बोलती है , वोह हु बहु , उनके अल्फ़ाज़ों में पेश है ,,, में नया भारत बनाऊंगा ,, सपनों का भारत बनाऊंगा , साठ साल में जो हुआ वोह करके दिखाऊंगा ,, लेकिन हिजाब में एक लड़की और भगवाधारी भूखे भेड़ियों के झुंड पर चुप रहूँगा , में सब के विकास का दावा करूंगा , सबके साथ   का वादा करूँगा ,, सब के विश्वास को बनाने का संकल्प दोहराऊंगा , , लेकिन हिजाब में एक लड़की और भगवाधारी भूखे भेड़ियों के झुण्ड पर चुप रहूँगा ,, बेटी पढ़ाओं चीखूँगा ,, बेटी बचाओ चिल्लाऊंगा , मन की बात करूंगा , रोज़ टी वी पर आकर , ज्ञान दूंगा , लेकिन हिजाब में एक लड़की पर भगवाधारी भूखे भेड़ियों के झुण्ड पर चुप रहूंगा ,, में राजघाट जाऊँगा , बापू को फूल भी चढ़ाऊंगा , गांधी के रास्ते  पर चलने का वायदा भी करूँगा ,, यदा कदा , चरखा भी काट कर दिखा दूंगा , लेकिन ,,  हिजाब में एक लड़की और गोडसे के वंशज , भगवाधारी भूखे भेड़ियों के झुण्ड पर चुप रहूंगा ,, में स्टेच्य और यूनिटी बना दूंगा , स्टेच्यू ऑफ़ इक्विटी को सलाम करूंगा , दुनिया को  अपनी महानता बताऊंगा ,, लोकतंत्र और मानवता की घुट्टी भी पिलाऊँगा , लेकिन हिजाब में एक लड़की और भगवाधारी भूखे भेड़ियों के झुंड पर चुप रहूँगा ,,में झूंठ हूँ , में भ्रम हूँ ,, में धोखा हूँ , में मिथ्या हूँ ,, में अनर्थ हूँ , में व्यर्थ हूँ , इसीलिए में  हिजाब में एक लड़की और भगवाधारी भूखे भेड़ियों के झुंड पर चुप था ,  चुप हूँ ,और चुप रहूँगा ,, में कपड़ों से पहचान जाता हूँ , में शमशान के गीत गाता हूँ में क़ब्रिस्तान का मर्सिया पढ़ता हूँ , लाशें जब बहती हैं ,,  तो आँखें बंद कर लेता हूँ ,, जवान जब शहीद होते हैं , मुंह सील लेता हूँ ,, किसान जब मरते हैं तो , मुंह फेर लेता हूँ , लेकिन हिजाब में एक लड़की और भगवाधारी भूखे भेड़ियों के झुंड पर चुप रहूँगा  , क्योंकि यही मेरा सच है , एक ही फ्रेम मे अगर आपको हिम्मत और कायरता की तस्वीरें  एक साथ देखनी हों , तो देखिएगा बीबी मुस्कान , अकेली और भगवाधारी बेहिसाब , लेकिन वोह डरी नहीं , रुकी नहीं , मुक़ाबले पर आकर खड़ी हुई ,, अब इन हालातों में देश देख रहा है , के असली टुकड़े टुकड़े गेंग के सरगना , लीडर कौन हैं ,, , आखिर  कौन हैं ,, वोह कौन लोग  डिवाइड ऐंड रूल करके राज करना चाहते है , और एक लड़की जो अपनी पसंद के कपड़े पहनना चाहती है , वोह क्या पहनती है ,उसको क्या पसंद है , यह उसका फ्रीडम है , यही लोकतंत्र है , और यही हमारा संविधान हमे अधिकार देता है , यह कभी आज से पहले हमारे भारत में नहीं हुआ करता था , लेकिन यह टुकड़े टुकड़े गेंग जो गेंग के लीडर बने घूम रहे है , और एक नया भारत बनाकर  हमारे सामने घूम रहे है , वोह तस्वीर हमारे सामने है , और वीभत्स भी है , खतरनाक भी है ,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...