आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 फ़रवरी 2022

राजस्थान खादी , ग्रामोद्योग , राजस्थान के युवाओं , बेरोज़गारो को , स्वरोजगार योजना से जोड़कर , आत्मनिर्भर बनाएगा , गावों में रोज़गार के अवसर देकर , खुशहाली लाएगा , देश में खादी विकसित होगी , तो आत्मस्वाभिमान को बढ़ावा मिलेगा , जबकि देश भी आत्मनिर्भर बनेगा ,

 राजस्थान  खादी , ग्रामोद्योग , राजस्थान के युवाओं , बेरोज़गारो को , स्वरोजगार योजना से जोड़कर , आत्मनिर्भर बनाएगा , गावों में रोज़गार के अवसर देकर , खुशहाली लाएगा , देश में खादी विकसित होगी , तो आत्मस्वाभिमान को बढ़ावा मिलेगा , जबकि देश  भी आत्मनिर्भर  बनेगा ,, यही संकल्प , नव नियुक्त राजस्थान खादी ग्रामोद्योग के मंत्री दर्जा उपाध्यक्ष पंकज मेहता का , राजस्थान के विकास को लेकर है ,  ग्रामोद्योग क्षेत्र में , खादी सहित अन्य सभी योजनाओं का , ,कोटा के केथून सहित , बारां के मांगरोल , शाहाबाद , भीलवाड़ा , जयपुर , टोंक , बाड़मेर , बीकानेर सहित , राज्य के सभी ज़िलों में सकारात्मक माहौल है ,, भाजपा के केंद्रीय शासन के चलते , राजस्थान में खादी , ग्रामोद्योग की कई योजनाओं को ठंडे बस्ते में केंद्रीय मदद के अभाव में पटक दिया पटक रखा है , लेकिन अब राजस्थान में , खादी , और ग्रामोद्योगों के माध्यम से , स्वाभिमान , स्वरोज़गार ,, आत्मनिर्भरता , को लेकर , केंद्र से , हर तरह की मदद लेने के लिए सकारात्मक  प्रयास होंगे , और अगर केंद्र ने आनाकानी की , तो इस मामले में , गांधीवादी तरीके से संघर्ष के साथ राजस्थान के ग्रामीण विकास , स्वरोजगार के हक़ को हर हाल में हांसिल किया जाएगा , जी हाँ दोस्तों राजस्थान में ,गाँधीवादी अशोक गहलोत , हाल ही में नियुक्त खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष ब्रिज किशोर शर्मा ,  उपाध्यक्ष युवा नेतृत्व पंकज मेहता निश्चित तोर पर गाँधीवादी के साथ साथ , खादी के प्रचारक है , दलित ,गरीब , ग्रामीण क्षेत्र में ,स्वरोज़गार योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों में जुटे नौजवानों , आम लोगों के प्रति , संवेदनशील है ,, अशोक गहलोत तो खादी के सफलतम संरक्षण और प्रचार प्रसार के आइकॉन है , वोह खुद फूलों की माला नहीं पहने ,, सिर्फ खादी की ही माला पहनकर लोगों का स्वागत सत्कार क़ुबूल करते है , राजस्थान में , खादी और ग्रामीण विकास के माध्यम से , खुशहाली लाने सहित स्वरोजगार योजनाओं के विकास की ज़बरदस्त सम्भावनाये है , ,यहां बृजकिशोर शर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री रहे है , उनका अपना अनुभव है , लेकिन पंकज मेहता संगठन के हर पदों पर सफलता पूर्वक ज़िम्मेदारी से काम करने के साथ साथ , अपने क्षेत्र के अलावा चुनाव प्रचार कार्यक्रमों , इनके संगठन प्रभार व्यवस्थाओं के तहत , शहरी और ग्रामीण जनता से सीधे जुड़े हुए है  , ,वोह आम जनता के साथ उनकी समस्याओं के समाधान , रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर , हमेशा संवेदनशील रहे है , इसीलिए खादी और ग्रामोद्योग स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से निश्चित तोर पर वोह महनत कश मज़दूर ,, ग्रामीण क्षेत्र के यवा बेरोज़गारों के लिए , स्वरोजगार योजना के माध्यम से , प्रधानमंत्री योजना के तहत मिलने वाली हर मदद को , हर सब्सिडी , ऋण योजना को , राजस्थान के हर ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय उपज , खादी , हस्तशिल्प , वन उपज , कालीन , शिल्पकारी , चित्रकारी , फ़ूड प्रोसेसिंग , हर्बल उत्पादन ,, सर्विस ऐंड टेक्सटाइल ,बायो टेक्नोलॉजी ,, मिनरल प्रोडक्ट्स , हेंड मेड फायबर ऐंड पेपर , पोलिबर ऐंड केमिकल प्रोडक्ट्स , रूरल  इंजीनियरिंग , हथकरघा , खादी उत्पाद , , के माध्यम से खादी बिज़नेस इन राजस्थान को बढ़ावा देंगे ,, केंद्र की मिनिस्ट्री ऑफ़ एम एस एम ई की सभी योजनाओं का लाभ , राजस्थान के हर ग्रामीण क्षेत्र के ज़रूरतमंद को स्वरोजगार योजना के माध्यम से कैसे दिलवाई जाए इसके लिए , विशेषज्ञों की टीम तय्यार कर आम जनता तक इसका लाभ जिला कलेक्टर , पंचायत , सहित सभी संस्थाओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएंगे , पंकज मेहता निश्चित तौर पर हर योजना हर कार्यकम को सफलता पूर्वक सम्पादित करने में अव्वल है , फिर उन्हें , अध्यक्ष ब्रिज किशोर शर्मा का पूरा साथ रहेगा , जबकि राजस्थान सरकार से उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वरदहस्त होने , और उनकी खुद की गांधीवादी छवि होने से ,  उन्हें राजस्थान सरकार से भी हर तरह की मदद मिलेगी , सभी जानते है , खादी भारत की आज़ादी की लड़ाइ , भारत के स्वाभिमान , भारत की आत्मनिर्भरता से जुड़ाव का प्रतीक है , ,खादी के सिर्फ धोती , कुर्ता ही नहीं बनाये जाते ,, हेंडलूम साड़ी ,, पुटकप्पा साडी , केथून की साडी ,, कोटपेड , हेंडलूम फेब्रिक्स , चम्बा रुमल ,, तुसार सिल्क वगेरा खादी के उत्पाद है , अब तो खादी के गर्म कपड़े , जैकेट , कुर्ते , पायजामे ,, सहित हर तरह के उत्पाद बाज़ारों में उपलब्ध हैं ,, खादी और ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों को , प्राइम मिनिस्टर  एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के माध्यम से , पंकज मेहता खादी ब्यूजिनेस मॉडल को आधुनिक स्वरूप देने का प्रयास करेंगे ,, खादी बुज़ीनेस प्लान स्ट्रेक्चर के तहत , नई दिल्ली , गुवाहाटी ,, भोपाल , मुंबई , कोलकत्ता ,, बेंगलोर में , जो छह जोनल ऑफिस है , उनमे राजस्थान के जयपुर या कोटा को भी शामिल करवाने के प्रयास होंगे , ताकि  राजस्थान का उत्पाद , खादी राष्ट्रिय स्तर पर बाज़ार में उपलब्ध हो सके ,, खादी , ग्रामोद्योग  बिजिनेस  मॉडल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री रोज़गार योजना ,, रूरल एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम ,, के तहत ऐसी स्वरोजगार योजनाओं के लिए अधिकतम लाभ राजस्थान के खादी उत्पादकों , व्यवसायीयों , बुनकरों , हस्तशिल्पकारों , ग्रामीण स्वरोजगार योजना के माध्यम से उत्पादन कार्यों में लगे लोगों को मिले , निश्चित तोर पर , पंकज मेहता इसके लिए सारथि बनकर आक्रामक होकर, काम करेंगे , और सभी योजनाओं का लाभ राजस्थान को दिलवाकर राजस्थान की खादी , राजस्थान के लघु ग्रामीण उद्योग को बढ़ावा दिलवाएंगे , इसके लिए इंट्रेस्ट सब्सिडी इलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट , स्किम ऑफ़ फंड फॉर रिजनरेशन और ट्रेडिशनल  इंस्ट्रीज़ , मार्केट प्रमोशन डवलपमेंट अस्सिटेंस , खादी रिफॉर्म डवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण उद्योगों , खादी को उसका हक़ दिलवाने में पंकज मेहता संकल्पबद्ध रहेंगे  ,, खादी ग्रामोद्योग स्कीम के तहत , आठवीं कक्षा पास , 18 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति सूचीबद्ध स्वीकृत उत्पाद कार्यक्रमों के लिए दस लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर अपना कारोबार करने के लिए अधिकृत है ,, इस तरह की ऋण योजनाए , सोसायटी , को ऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से भी ली जा सकती हैं , जबकि चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से भी इस ऋण योजनाओं का लाभ मिलेगा ,, इस तरह की ऋण योजनाओं के लिए ,, फ़ूड प्रोसेसिंग एग्रो बेस्ड , सर्विस ऐंड टेक्सटाइल्स ,, बायो टेक्नोलॉजी , फारेस्ट प्रोडक्ट्स , मिनरल प्रोडट्क्स , हेंड मेड फाइबर ऐंड पेपर , पॉलिमर ऐंड केमिकल प्रोडक्ट , रूरल इंजीनियरिंग , के लिए अधिकतम लोगों के कैसे मिले इसके लिए पंकज मेहता राजस्थान के सभी ज़िलों में जागरूकता कार्य्रकम चलाएंगे , इन  उद्योगों के लिए , रो मेटेरियल असिस्टेंस , रूरल क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग , स्पाईनिंग सब्सीडी , रिबेट ऑफ खादी क्लॉथ प्रोडक्ट्स , इंटीग्रेटेड क्लस्टर डवलपमेंट प्रोग्राम मार्जिन मनी योजना ,, मार्केटिंग असिस्टेंस ,  टेक्निकल ट्रेनिंग टू बोर्ड ऑफ़ स्टाफ ,, के माध्यम से भी पंकज मेहता , लोगों को साक्षर करेंगे , उनके अधिकारों से अवगत कराएंगे जबकि ट्राइबल पेंटिंग , मेटल क्राफ्ट , बम्बू क्राफ्ट , जूट , लेदर क्राफ्ट , खादी , ज्वेलरी , हेंडलूम्स , वूड क्राफ्ट , टेरीकोटा , जैसे व्यवसायों के लिए ,, योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में दस लाख रूपये तक का लोन , चालीस प्रतिशत सब्सिडी के साथ अधिकतम लोगों को मिले , हर ज़िले में वन उपज , खादी , बायोकेमिस्ट्री , स्थानीय चित्रकला , लकड़ी के उत्पाद , ज्वेलरी ,सहित सभी तरह के अधिसूचित उद्योगों के लिए अधिकतम लोग स्वरोजगार योजना के साथ , आत्मनिर्भर बनें , इसके लिए पंकज मेहता के सभी प्रयास होंगे , जबकि राजस्थान के हर गांव में , अधिसूचित उत्पाद योजनाओं के आलावा अन्य कई तरह के नए उत्पादों की सम्भावनाये है , उन संभावनाओं को तलाश कर ,हर ज़िले के अलग अलग गाँवों की विशिष्ठ्ता के हिसाब से , जिलेवार ,नए उत्पादों को जोड़ने के लिए , एक सर्वेक्षण करवाकर ,राजस्थान सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को इन ग्रामीण क्षेत्र के नए उत्पादों को जोड़ने की सिफारिश भी करवाकर , इन्हे जुड़वाकर , राजस्थान के हर ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार स्वावलंबन लाकर  खुशहाली लाने का प्रयास पंकज मेहता अवश्य करेंगे ,, अख्तर खान अकेला कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...