आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 फ़रवरी 2022

कोटा के हार्ड कोर गैंगेस्टर क्रिमनल की सूचि तय्यार , सभी के खिलाफ कठोर पुलिस एक्शन मोड़ होगा ,, केसर सिंह शेखावत

 कोटा के हार्ड कोर गैंगेस्टर क्रिमनल की सूचि तय्यार , सभी के खिलाफ कठोर पुलिस  एक्शन मोड़ होगा ,, केसर सिंह शेखावत
आमजनता से दुर्व्यवहार , अपराधियों से मिलीभगत रखने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होगी , जबकि बेहतर अनुसंधान , त्वरित कार्यवाही , अपरधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही वाले पुलिस  कर्मियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा ,,
,,,अख्तर खान अकेला ,,
कोटा में आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की कढ़ी नज़र शुरू हो गयी है , अपराधियों , उनकी गेंग  उनके अपराध करने के तोर तरीकों का सम्पूर्ण अध्ययन कर लिया गया है , जिन पर शिकंजा कसा जा रहा है , ऐसे में अब आम जन को आपराधिक गतिविधियों से बहुत जल्द छुटकारा मिलेगा ,, कोटा शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने आज एक मुलाक़ात में बताया के कोटा के सभी नागरिक आपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित रहे , संरक्षित रहे , यह पुलिस का पहला दायित्व है ,और इसके लिए , पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर कार्यवाहियां शुरू कर दी गयी है , पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया के कोटा के आम लोग , सीधे साधे , भोले भाले है , लेकिन कुछ आपराधिक लोग , गैंगेस्टर की शक्ल में, योजनाबद्ध आराधिक गतिविधियों में लिप्त है, जिनकीसूचि लगभग तय्यार कर ली गयी है , उन्होने बताया के सभी अभ्यस्त अपराधियों को सूचीबद्ध कर , उनके द्वारा लगातार किये जा रहे अपराधों के तोर तरीकों पर नज़र है ,और अब , ऐसे अपराधी सूचीबद्ध होने के बाद , या तो जेल में हों , या फिर बाहर रहकर अगर किसी तरह की आपरधिक गतिविधि में लिप्त है , तो उनकी खेर नहीं , जल्दी ही सभी अपराधियों की नाक में नकेल डलने वाली है , पुलिस अधीक्षक ने बताया के अभी कोटा को अपराध मुक्त बनाकर , पुलिस मित्र योजना के तहत ,आम जन विश्वास , अपराधियों भय , के नारे को भौतिक रूप से चरितार्थ करने के लिए सभी थानों , पुलिस अधिकारीयों , पृथक पृथक विशेष टीमों को कड़े निर्देश जारी किये है, उन्होंने बताया कोटा में खासकर , चाकूबाजी की घटनाओं का चलन बढ़ा है , जबकि ज़मीन जायदाद , संबंधित ,, धोखाधड़ी वगेरा के मामले भी बहुत बढे है, ऐसे मामलों का शीघ्र तकनीकी अनुसंधान कर , सबक़ सिखाने वाले कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है , ताकि ऐसे अपराधियों में खौफ का वातावरण हो , और आम जनता ऐसी घटनाओं से महफूज़ रह सके ,, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत , नियमित , अलग अलग थानों की बीटों की सरप्राइज़ चेकिंग कार्यों में जुटे है , वोह अलग अलग क्षेत्रों में पुलिस सांठगांठ से होने वाली आपराधिक गतिविधियों की खबर भी रख रहे है , जो पुलिस कर्मचारी , अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर , आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने में कर्तव्यबद्ध है , या जो बहादुर पुलिस कर्मी आपराधिक चरित्र के लोगों को अपराध के पूर्व ही ,धर दबोचने की कार्यवाही में , अव्वल रहेंगे , उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा , उनका उत्साहवर्धन होगा , जबकि जो पुलिस कर्मी ,अपराधियों से सांठगांठ , या जनता के साथ दुर्व्यवहार , उनकी सुरक्षा , उन्हें तत्काल इंसाफ दिलाने के मामले में , लापरवाह पाए गए, उनके विरूद्ध बिना किसी सिफारिश के कठोर कार्यवाही होगी , इसका तखमीना कोटा शहर की नयी पुलिसिंग , कोटा शहर की पुलिस का नया मानवीय चेहरा बनाने के लिए अंतिम चरणों में है , ज्ञातव्य रहे , कोटा पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कोटा में कार्यभार ग्रहण करते ही ,ठिठुरती  रातों में  भी अचानक अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही की है, सटोरियों , अवैध कारोबारियों पर अंकुश बढ़ाया है , कई अपराधी गिरफ्त में है ,जबकि पेंडिंग पढ़े मुक़दमों के अनुसंधान में तेज़ी आई है ,बेईमान, धोखाधड़ी , लोगों को ठग कर उनकी रक़म हड़पने वाले धोखेबाज़ों के खिलाफ कठोर कार्यवाही शुरू हुई है , उनकी गिरफ्तारियां हुई है ,जबकि ज़मीन जायदाद में डरा धमका कर , या फ़र्ज़ी दस्तावेज तय्यार कर , ज़मीन , जायदाद हड़पने या धोखाधड़ी कार्यवाही में भी, पुलिस एक्शन मोड़ पर है , और कई गिरफ्तारियां हुई है ,आगे भी यही आपराधिक नियंत्रण फार्मूला जारी रहेगा , कोटा में तत्काल आपराधिक गतिविधयों जिसमे चाकूबाजी , गन शॉट वगेरा जो भी घटनाये हुई , उसमे अपराधियों का पीछा कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल पहुंचवाने की कार्यवाही मिली है , जबकि सभी तरह के अपराधियों , उनके सम्पर्क सूत्रों , उनके द्वारा अपराध किये जाने के तोर तरीकों , , उन्हें शेलटर देकर , गैंगेस्टर ग्रुप बनाने वाले अपराधियों पर कढ़ी नज़र है,,, दस दर्जन से भी ज़्यादा ऐसे पेशेवर अपराधियों को सूचीबद्ध कर लिया गया है,  पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत , लोकतान्त्रिक तरीके से ,हर तरह का विधिक प्रदर्शन , धरने के समर्थक है, सभी को अपनी बात क़ानून के दायरे में ,कहने का पूरा अधिकार हो ,ऐसी व्यवस्था के वोह सर्मथक है , लेकिन धरने , प्रदर्शन के नाम पर गुंडागर्दी , अराजकता , तोड़ फोड़ , अधिकारीयों को डरा धमका कर दाब धौंस देने के वोह सख्त खिलाफ है, और ऐसे सभी लोगों के खिलाफ भी वोह समझाइश के बाद एक्शन मूड में रहेंगे , क़ानून से बढ़ा कोई नहीं ,बस यही उनके पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में ,, पुलिस का नारा है , पुलिस अधीक्षक अभी कोटा के थाना क्षेत्र के हर बीट क्षेत्र की गतिविधियों का बारीकियों से अध्ययन कर रहे है, स्वतंत्र सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं , हर गतिविधि पर उनकी नज़र है, और वोह लगातार ऐसे मामलों में , पुलिस को एक्शन मोड़ में ईमानदारी , ततपरता से बनाये रखने के लिए क्राइम मीटिंगों में आवश्यक निर्देश जारी करते रहेंगे ,जबकि जन सुनवाई के माध्यम से ,, उन्हें प्राप्त ज्ञापन , शिकायतों के भौतिक सत्यापन ,  के साथ तत्काल कार्यवाही की प्रक्रिया में भी तेज़ी आएगी ताकि आम जनता को निचले स्तर पर कोई परेशानी हो तो वोह सीधे वरिष्ठ स्तर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सके और उसका समाधान पा सके ,, , हनी ट्रेप ,, साइबर क्राइम ठगी , सहित टेक्निकल मामलों में भी विशेष प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के ज़रिये सूक्ष्म जांच कर ,तत्काल कार्यवाही किये जाने पर भी ज़ोर रहेगा ,, ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...